फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsUrfi Javed replied to Kangana Ranaut tweet said I am popular because of clothes

कंगना रनौत के जवाब पर उर्फी जावेद ने लिए मजे, कहा- मैं तो पॉपुलर ही कपड़ों की वजह से हूं

कंगना रनौत और उर्फी जावेद ट्विटर पर आपस में भिड़ गईं। कंगना ने खान एक्टर्स पर निशाना साधा था। अब उर्फी ने मजेदार अंदाज में उन्हें जवाब दिया। वह लिखती हैं, उनकी तो पहचान ही कपड़ों से है।

कंगना रनौत के जवाब पर उर्फी जावेद ने लिए मजे, कहा- मैं तो पॉपुलर ही कपड़ों की वजह से हूं
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 30 Jan 2023 11:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कंगना रनौत जब से ट्विटर पर वापस लौटी हैं वह लगातार एक्टिव हैं। कभी वह बॉलीवुड पर निशाना साध रही हैं तो कभी वह पठान को लेकर ट्वीट कर रही हैं। हाल ही में ट्विटर पर कंगना और उर्फी एक दूसरे से भिड़ गईं। इसकी शुरुआत तब हुई जब कंगना ने कहा कि इस देश में खान एक्टर्स और मुस्लिम एक्ट्रेसेस को ज्यादा प्यार मिला है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उर्फी को टैग करते हुए कहा था, इस देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड होना चाहिए। अब उर्फी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उनकी तो पहचान ही कपड़ों की वजह से है। ऐसे में यूनिफॉर्म तो नहीं होना चाहिए। 

उर्फी को कंगना का जवाब
कंगना ने उर्फी को टैग करते हुए कहा था, ‘हां माई डियर उर्फी यह एक आदर्श दुनिया हो जाएगी लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक हमारे पास यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं होगा। जब तक यह देश संविधान में बंटा रहेगा तब तक यह बंटा रहेगा। आइए हम सभी नरेंद्र मोदी जी से 2024 के मैनिफस्टो में समान नागरिक संहिता की मांग करें। हम करेंगे?’

उर्फी ने लिए मजे
कंगना के इसी ट्वीट पर अब उर्फी ने लिखा, ‘मैम, यूनिफॉर्म मेरे लिए एक बैड आइडिया है। मैं तो पॉपुलर ही कपड़ों की वजह से हूं।‘ उर्फी ने आगे लाफिंग का इमोजी बनाया है।  
 

अतरंगी फैशन से बनाई पहचान
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। शो में वह एक हफ्ते रही थीं लेकिन जब वह बाहर निकलीं तो रातों रात पॉपुलर हो गईं। उर्फी अपने अजीबो गरीब फैशन के लिए जाने जाती हैं। इस वजह से वह कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स से लेकर कई सेलिब्रिटीज तक के निशाने पर होती हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें