फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News EntertainmentUorfi javed new Actor Faizan Ansari called the actress Urfi Javed a transgender Entertainment News India

Uorfi Javed: अभिनेता फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद को बताया ट्रांसजेंडर, कहा- 'मेरे पास सबूत हैं, कोर्ट में पेश करूंगा'

अक्सरअपने ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड अवतार के कारण चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद इस अभिनेता फैजान अंसारी के आरोप की वजह से खबरों में हैं। फैजान ने एक्ट्रेस को ट्रांसजेंडर बताया है।

Uorfi Javed: अभिनेता फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद को बताया ट्रांसजेंडर, कहा- 'मेरे पास सबूत हैं, कोर्ट में पेश करूंगा'
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईThu, 30 Mar 2023 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस ओटीटी के बाद से ही अभिनेत्री उर्फी जावेद कैसे न कैसे करके खबरों में बनी रहती हैं। उर्फी जावेद के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद इस बार एक बड़े आरोप की वजह से खबरों में हैं। उर्फी जावेद को  अभिनेता फैजान अंसारी ने ट्रांसजेंडर बताया है। फैजान का कहना है कि वो कोर्ट में इसके सबूत भी पेश करेंगे।

मुंबई का माहौल खराब कर रहीं उर्फी...
दरअसल अभिनेता फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद पर काफी बड़ा आरोप लगाया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद को ट्रांसजेंडर बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक फैजान ने आगे कहा, 'मेरे पास इस बात के सबूत हैं, जिन्हें मैं कोर्ट में पेश करूंगा।' बता दें कि इससे पहले फैजान, उर्फी के खिलाफ उनके रिवीलिंग कपड़ों की वजह से शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं। फैजान का कहना है कि उर्फी, मुंबई का माहौल खराब कर रही हैं और साथ ही एक कम्यूनिटी की भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रही है। 

उर्फी का नहीं आया रिएक्शन
बता दें कि फैजान अंसारी के इन दावों के बाद से सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पब्लिसिटी स्टंट बताया है तो कुछ ने फैजान का सपोर्ट भी किया है। वहीं ढेर सारे सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी की तरफ से अपनी बात रख रहे हैं। हालांकि अभी तक उर्फी जावेद का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।वहीं अब इस बात का भी बसेब्री से इंतजार किया जा रहा है कि फैजान कोर्ट में कब और क्या सबूत पेश करेंगे।

उर्फी जावेद का ग्लैमरस अंदाज
गौरतलब है कि उर्फी जावेद फैशन क्वीन हैं। उर्फी अपने ग्लैमरस अंदाज से हमेशा ही महफिल लूट लेती हैं। उर्फी के अलग हटकर फैशन सेंस के लिए कभी उन्हें ट्रोल किया जाता है तो कभी वो खूब वाहवाही भी लूटती हैं। उर्फी कई बार सोशल मीडिया पर टॉपलेस वीडियो भी शेयर कर चुकी हैं. हालांकि उनका प्राइवेट पार्ट छिपा ही रहता है। उर्फी इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनके फोटोज वीडियोज खूब वायरल होते हैं।