Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Unbelievable Shahrukh khan Jawaan earns already 500 crores plus before release know here How sold Netflix OTT right huge amount satellite rights and more

शाहरुख खान की Jawan ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 500 करोड़!

किंग खान की साल 2023 में तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इन्हीं में से एक है एक्शन फिल्म 'जवान' है। इस फिल्म को लेकर चर्चा है कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Tue, 27 Sep 2022 09:42 AM
हमें फॉलो करें

Shahrukh khan Jawan Earns 500 Crores News: शाहरुख खान (Shahrukh khan )के बड़े पर्दे पर कमबैक का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख भी अपने फैन्स को निराश होने का कोई मौका नहीं देना चाहते। किंग खान की साल 2023 में तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इन्हीं में से एक है एक्शन फिल्म 'जवान' है जिसका निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। खबर आई थीं कि साउथ के मशहूर विलेन विजय सेतुपति को फिल्म में अहम किरदार के लिए चुना गया है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट चौंकाने वाला अपडेट ये है कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने की अकटले हैं। वो कैसे? आइए जानते हैं...

भारी रकम में बेचे गए जवान के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स?
डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' अपने ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स की वजह से सुर्खियां बटोर रही है. boxofficeworldwide.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को लेकर ये खबर सामने आई है कि इस फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स भारी रकम में बेचे गए हैं. खबरों में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की इस फिल्म के राइट्स बेचकर इन दिनों रिलीज हो रही फिल्मों के बजट अमांउट जितनी कमाई भी कर ली है। 

किसने खरीदे जवान के सैटेलाइट राइट्स 
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जवान के ओटीटी राइट्स 'नेटफ्लिक्स' के पास हैं। इसके अलावा इसके सैटेलाइट राइट्स 'जी टीवी' ने खरीद लिए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 'जवान' के सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स करीब 250 करोड़ में बेचे गए हैं।

क्या आसानी से कमा लेगी जवान 500 करोड़!
जानकारी के मुताबिक, इस बात की अटकले हैं कि जवान के म्यूजिक राइट्स को 25-28 करोड़ रुपये में बेचा जा सकता है और जल्द ही इसकी घोषणा भी की जाएगी। ऐसा होता है तो फिल्म रिलीज से पहले 500 करोड़ से अधिक आसानी से कमाने के लिए तैयार है। जवान के राइट्स को कितनी कीमत में और किस प्लेटफॉर्म पर बिके हैं और बेचे जाएंगे आइए जानें...

सैटेलाइट राइट्स- 70 करोड़
ओटीटी राइट्स-180 करोड़
म्यूजिक राइट्स-25 करोड़
ओवरसीज राइट्स- 80 करोड़ (आउटराइट कीमत/शेयर)
डोमेस्टिक राइट्स- 150 करोड़ शेयर

जवान की स्टार कास्ट 
आपको बता दें कि 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई है। फिल्म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। 'जवान' एटली द्वारा लिखित और निर्मित है। इसके अलावा शाहरुख खान की 'पठान' और 'धुनकी' फिल्म भी अपकमिंग रिलीज लिस्ट में शामिल है। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें