Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tigmanshu Dhulia niece harassed by four drunk boys in train saheb biwi aur gangster director blast on helpline numbers

'पान सिंह तोमर' के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की भतीजी के साथ ट्रेन में हुई छेड़छाड़, ट्वीट कर मदद की लगाई गुहार

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की भतीजी के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी डायरेक्टर ने एक ट्वीट करते हुए बताया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट से भारतीय...

Radha Sharma sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 27 Jan 2020 12:26 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की भतीजी के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी डायरेक्टर ने एक ट्वीट करते हुए बताया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट से भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन पर जमकर बरसे। क्योंकि ट्रेन में सफर के दौरान जब उनकी भतीजी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर्स का इस्तेमाल किया तो किसी भी नंबर पर बात नहीं हो पाई। डायरेक्टर इसी बात से नाराज होते हुए अपनी भतीजी के प्रति चिंता और भारतीय रेवले के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। बता दें कि तिग्मांशु ने फिल्म चरस, शागिर्द, पान सिंह तोमर, साहेब बीवी ओर गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। 

ग्रैमी अवार्ड्स शो में पति निक जोनस संग पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, देसी गर्ल का गाउन देखकर भड़के यूजर्स कर रहे हैं ऐसे ट्रोल

डायरेक्टर ने एक नहीं बल्कि कई ट्वीट करते हुए इंडियन रेवले पर अपनी नाराजगी जताई है। तिग्मांशु ने ट्विटर पर बताया कि उनकी भतीजी उद्यान एक्सप्रेस से बेंगलुरु जा रही है, वह B3 बर्थ में यात्रा कर रही है। नशे में धुत चार लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। वो बेहद डरी हुई है। लेकिन हेल्पलाइन नंबर्स से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। क्या कोई मदद कर सकता है?'। उनकी इस ट्वीट के बाद कई लोग मदद करने के लिए सामने आए लेकिन  हेल्पलाइन नंबर्स से कोई मदद नहीं मिल सकी। 

— Tigmanshu Dhulia (@dirtigmanshu) January 26, 2020

Street Dancer 3D Box Office Collection Day 3: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को गणतंत्र दिवस का मिला फायदा, 26 जनवरी को कमाए इतने करोड़

tigmanshu dhulia tweet

हालांकि एक घंटे बाद तिग्मांशु ने फिर ट्वीट कर बताया कि उनकी भतीजी को मदद मिल चुकी है। पुलिस उस तक पहुंच गई और वो अब सेफ है। आप सभी का शुक्रिया। इस ट्वीट के साथ डायरेक्टर ने मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर्स को लताड़ भी लगाई। उन्होंने लिखा, 'जवाब देने के लिए धन्यवाद। हेल्पलाइन नंबर्स किसी काम के नहीं थे, लेकिन जुगाड़ किया और पुलिस वहां मदद के लिए आई।

हालांकि उसके बाद रेलवे ने तिग्मांशु को ट्वीट करके उन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी मांगी जिसपर उन्हें जवाब नहीं आया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें