टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड सितारों में से एक हैं। वह एक्टिंग के अलावा शानदार डांस करने के लिए जाने जाते हैं और अब वह सिंगिंग में अपना हुनर दिखा रहे हैं। इस बीच टाइगर ने सोशल मीडिया पर अपने नए सॉन्ग Casanova का टीजर जारी किया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गाने को उन्होंने खुद गाया है। टाइगर के इस पोस्ट पर दिशा पाटनी ने कमेंट किया है।
टीजर में टाइगर अपने सिक्स पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने अपने बेहतरीन डांस मूव्स भी दिखाए। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का टीजर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ''मैं तुम्हें देखने से पहले कैसनोवा था। ऐसा नहीं है लेकिन यह रहा मेरे दूसरे सिंगल का प्रीव्यू। उम्मीद है कि आपको पसंद आएगा। पूरा गाना मेरे यूट्यूब चैनल पर 13 जनवरी को रिलीज होगा।''
नोरा फतेही ने Fevicol Se गाने पर किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
दिशा पाटनी ने टाइगर के इस पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मैं इंतजार नहीं कर सकती। आप कितने मल्टीटैलेंटेड हो।'' टाइगर के इस म्यूजिक वीडियो को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। गाने को अवितेश ने कंपोज किया है जबकि परेश ने कोरियोग्राफ किया है। इससे पहले टाइगर का गाना अनबिलीवेबल रिलीज हुआ था, जिसे फैन्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला था।
बंद होने जा रहा है ‘नागिन 5’, एकता कपूर का नया शो करेगा रिप्लेस
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ पिछली बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। इसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे के साथ काम किया था। इन दिनों टाइगर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें हीरोपंती 2, बागी 4 और गणपत जैसी फिल्में शामिल हैं।