Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़tiger shroff and disha patani will work again for pepsi anthem

एक बार फिर साथ में दिखेंगे टाइगर और दिशा, इस विज्ञापन में आएंगे नजर

अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक विज्ञापन के हिस्से के रूप में एक म्यूजिक वीडियो के लिए फिर से साथ दिखाई देंगे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक पेप्सी के 2019 'हर घूंट में स्वैग' अभियान...

एक बार फिर साथ में दिखेंगे टाइगर और दिशा, इस विज्ञापन में आएंगे नजर
एजेंसी मुंबईSun, 7 April 2019 03:13 PM
share Share

अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक विज्ञापन के हिस्से के रूप में एक म्यूजिक वीडियो के लिए फिर से साथ दिखाई देंगे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक पेप्सी के 2019 'हर घूंट में स्वैग' अभियान के हिस्से के रूप में इस एंथम में स्टार रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे और इसे अहमद खान द्वारा कोरियाग्राफ किया गया है।

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये इमोशनल बात

'बागी 2' और कुछ म्यूजिक वीडियो में टाइगर के साथ दिखाई देने वाली दिशा ने कहा कि यह अभियान युवाओं के कूल एट्टीट्यूड और स्वैग को दर्शाता है। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “यह गाना बेहद ही सरल, खुशदिल और राहत देने वाला है। डांस स्टैप, संगीत, रंग और कपड़ों ने मिलकर गाने में चार चांद लगा दिए हैं। मैं ईमानदारी से कह सकती हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में एक गाने की शूटिंग में इतना मजा कभी नहीं किया।” उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि लोगों को इसे देखने में मजा आएगा, क्योंकि मुझे इसके लिए प्रस्तुति देने में मजा आया है।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें