फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsTiger 3 Teaser Video Tiger Ka Message Salman Khan and Katrina Kaif Back in Action Avatar Entertainment News India

Tiger 3 Teaser: टाइगर की दहाड़ से फिर गूंजेगा बॉलीवुड? देखिए सलमान की फिल्म का धांसू टीजर

Tiger 3 Teaser Video: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म TIGER 3 का धांसू टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। इस बार कहानी काफी दिलचस्प है क्योंकि टाइगर पकड़ा गया है और उस पर गद्दार होने का आरोप लग रहा है।

Tiger 3 Teaser: टाइगर की दहाड़ से फिर गूंजेगा बॉलीवुड? देखिए सलमान की फिल्म का धांसू टीजर
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 11:02 AM
ऐप पर पढ़ें

Tiger 3 Teaser Video: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म TIGER 3 का टीजर वीडियो बुधवार को सुबह 11 बजे रिलीज कर दिया गया है। दबंग खान फिर एक बार जबरदस्त अंदाज में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर से पहले मेकर्स ने यह टीजर वीडियो शेयर किया है जिसे TIGER KA MESSAGE नाम दिया गया। सलमान खान फिर एक बार कटरीना कैफ के साथ धांसू कमबैक कर रहे हैं और इस फिल्म के जरिए YRF के स्पाय यूनिवर्स को और भी ब्रॉड किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि कैसा है फिल्म का टीजर और क्या है इसमें खास?

पकड़ा गया टाइगर, लगेगी इंडिया की मदद
टीजर वीडियो के जरिए सलमान खान ने टाइगर-3 की कहानी का मेजर हिंट रिवील कर दिया है। इस बार सलमान खान (टाइगर) को पकड़ लिया गया है, बावजूद इसके कि उन्होंने 20 सालों तक देश की सेवा की, उन्हें गद्दार कहकर पुकारा जा रहा है। ऐसे में टाइगर अब इंडिया से अपने काम और देशभक्ति का कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा है। SRK फैंस शायद टीजर में शाहरुख की झलक देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन टीजर वीडियो में किंग खान नजर नहीं आए हैं।

जबरदस्त एक्शन से लबरेज है फिल्म का टीजर
टीजर देखकर तो यही अंदाजा लग रहा है कि सलमान खान टाइगर-3 में एक्शन के मामले में तीन गुना आगे जाने वाले हैं। फिल्म के टीजर वीडियो में वह कह रहे हैं कि मेरे बेटे को मैं नहीं बल्कि इंडिया बताएगा कि उसका बाप क्या था। गद्दार या देशभक्त। टीजर में उन्हें कार के बोनट पर चढ़कर मशीनगन चलाते और केबल के सहारे ऊंचे पुल से झूलते दिखाया गया है। बाइक स्टंट से लेकर स्काय डायविंग तक टीजर में वह कमाल करते नजर आ रहे हैं।

कहानी समझने के लिए देखें ये फिल्में
'टाइगर-3' का पहला पोस्टर रिलीज करने के साथ ही मेकर्स ने यह साफ कर दिया था कि इस फिल्म की कहानी का सीधा कनेक्शन शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' और 'टाइगर जिंदा है' के साथ है। यानि अगर आपने ये तीनों फिल्में नहीं देखी हैं तो हो सकता है कि आपको 'टाइगर-3' की कहानी समझने में थोड़ी मुश्किल आए। बता दें कि 'पठान' में जहां सलमान खान का कैमियो था वहीं 'टाइगर जिंदा है' उनकी हिट फिल्म थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें