आ गई Tiger-3 के टीजर की रिलीज डेट, सलमान खान जारी करेंगे 'टाइगर का मैसेज'
Tiger 3 Teaser Release Date: मेकर्स ने टीजर वीडियो को 'टाइगर का मैसेज' नाम दिया है। इसी साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म के कुछ पोस्टर अभी तक रिलीज किए जा चुके हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर-3' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। तकरीबन ₹300 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर का दर्शकों को काफी वक्त से इंतजार था और अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं, क्योंकि ताजा जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर को 'टाइगर-3' का टीजर वीडियो रिलीज किया जाएगा।
कह आएगा टाइगर-3 का टीजर वीडियो?
खबर है कि मेकर्स ने टीजर वीडियो को 'टाइगर का मैसेज' नाम दिया है। इसी साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म के कुछ पोस्टर अभी तक रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन अब टीजर वीडियो के जरिए पहली बार 'टाइगर-3' की झलक दर्शकों को मिलेगी। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी फिर एक बार दर्शकों को एंटरटेन करेगी।
टाइगर-3 से पहले देख लें ये तीन फिल्में
बता दें कि पहले पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने यह साफ कर दिया था कि फिल्म 'टाइगर-3' की कहानी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'War', और सलमान खान की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' से जुड़ी होगी। यानि अगर आपको टाइगर-3 की कहानी समझनी है तो बेहतर होगा कि आप इन तीन फिल्मों को देखने के बाद ही सिनेमाघर का रुख करें।
