फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsTiger 3 Teaser Public Review Social Media Reaction Salman Khan Impressed Fans Entertainment News India

TIGER 3 का टीजर देखकर कैसा है पब्लिक रिएक्शन? विशेषज्ञ बोले- ₹1000 करोड़ कमाना तय

Tiger Ka Message: फिल्म के टीजर में जो कहानी दिखाई गई है उससे पता चलता है कि टाइगर (Salman Khan) इस बार देश के लिए तो लड़ेगा ही, साथ ही साथ वह अपने बेटे के लिए भी लड़ेगा। जानिए कैसा है पब्लिक रिएक्शन।

TIGER 3 का टीजर देखकर कैसा है पब्लिक रिएक्शन? विशेषज्ञ बोले- ₹1000 करोड़ कमाना तय
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'TIGER 3' का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने इस टीजर वीडियो को TIGER KA MESSAGE नाम दिया है। पिछले 20 सालों से देश की सेवा कर रहे 'टाइगर' पर गद्दार होने का आरोप लगा है और अब टाइगर चाहता है कि देश ही उसका कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे। टीजर वीडियो दमदार है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शन भी काफी इंप्रेसिव है।

ट्रेड विशेषज्ञ ने की ये भविष्यवाणी
ट्रेड विशेषज्ञ मनोबाला विजयबालन ने लिखा, "बिना किसी खास कोशिश के 1000 करोड़ आसानी से कमा लेने वाली फिल्म आ रही है।" एक फैन ने ट्वीट किया, "क्या बवाल टीजर है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देगी। जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।" एक फैन ने लिखा, "सलमान खान YRF को उसकी पहली 600 करोड़ी फिल्म देने के लिए तैयार हैं।"

क्या होगी 'टाइगर 3' की कहानी?
फिल्म के टीजर में जो कहानी दिखाई गई है उससे पता चलता है कि टाइगर इस बार देश के लिए तो लड़ेगा ही, साथ ही साथ वह अपने बेटे के लिए भी लड़ेगा। वह नहीं चाहता है कि उसकी मौत के बाद दुनिया उसके बेटे को यह कहे कि उसका बाप गद्दार था। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर एक्शन सीक्वेंस तक सभी कुछ काफी जोरदार है। लेकिन दर्शकों को अभी फिल्म के टीजर का इंतजार है।

क्या 'जवान' से भी कनेक्ट है कहानी?
सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्म की कहानी 'पठान' और 'वॉर' जैसी फिल्मों से कनेक्ट तो है ही, लेकिन कुछ फैंस का कहना है कि इसका लिंक 'जवान' के साथ भी होगा। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। बता दें कि 'पठान' की तरह ही टाइगर-3 में भी हमें दोनों सुपरस्टार्स (शाहरुख खान और सलमान खान) एक साथ देखने को मिलेंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े