सलमान खान के फैंस को मिली झूमने की वजह, TIGER-3 में जोड़े गए डिलीट किए जा चुके सीन
Tiger 3 Deleted Scene: सलमान खान की एक्शन और थ्रिलर से लबरेज फिल्म में कुछ और सीन जोड़े गए हैं। सलमान-कटरीना के फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि मेकर्स ने फिल्म का रन टाइम पहले से बढ़ा दिया है।

सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। फिल्म का टाइम ड्यूरेशन थोड़ा और बढ़ा दिया गया है। मेकर्स ने कई एक्ट्रा सीन इसमें जोड़े हैं जिन्हें पहले फिल्म से डिलीट कर दिया गया था। ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी साझा की है और बताया है कि नया रन टाइम 2 घंटे 36 मिनट होगा।
मेकर्स ने जोड़ी कुछ नए सीन
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, "टाइगर-3 का रन टाइम बढ़ाया गया है। अतिरिक्त फुटेज जोड़ी गई है। यश राज फिल्म्स ने 2 मिनट 22 सेकेंड की एक्सट्रा फुटेज फिल्म 'टाइगर-3' में जोड़ी है।" मालूम हो कि फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है।
अब कितना हो गया रन टाइम?
CBFC ने 27 अक्टूबर को फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया था। जिसके बाद फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 33 मिनट और 38 सेकेंड थी। तरण आदर्श ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि अब इस एडिशनल फुटेज के बाद रिवाइज्ड रन टाइम 2 घंटे 36 मिनट हो गया है।
इंटरवल के बाद 1 घंटे 25 मिनट
फिल्म की इंटरवल से पहले और इंटरवल के बाद के रन टाइम की बात करें तो फर्स्ट हाफ में दर्शक 1 घंटे 10 मिनट और 33 सेकेंड की फिल्म देखेंगे और फिर इंटरवल के बाद 1 घंटे 25 मिनट 27 सेकेंड की फिल्म देखेंगे।
क्या सलमान बनाएंगे नया रिकॉर्ड?
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है और इसके सीन दर्शकों के जेहन में तभी से घूम रहे हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है और सलमान के फैंस जानने को बेताब हैं कि क्या यह फिल्म कुछ नए रिकॉर्ड बना पाएगी।