Tiger 3 Box Office Collection Day 1 Salman Khan Movie Opening Day Prediction - Entertainment News India सलमान खान नहीं तोड़ पाएंगे शाहरुख की 'जवान' का रिकॉर्ड! और नीचे आया फर्स्ट डे का कलेक्शन का आंकड़ा, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tiger 3 Box Office Collection Day 1 Salman Khan Movie Opening Day Prediction - Entertainment News India

सलमान खान नहीं तोड़ पाएंगे शाहरुख की 'जवान' का रिकॉर्ड! और नीचे आया फर्स्ट डे का कलेक्शन का आंकड़ा

Tiger 3 Day 1 Box Office: फिल्म टाइगर-3 से यूं तो दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में शायद यह कुछ खास कमाल ना दिखा सके। विशेषज्ञों ने अनुमानित आंकड़े शेयर किए हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Nov 2023 04:10 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान नहीं तोड़ पाएंगे शाहरुख की 'जवान' का रिकॉर्ड! और नीचे आया फर्स्ट डे का कलेक्शन का आंकड़ा

Tiger 3 Opening Day Collection: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शाहरुख खान ने फिल्म 'जवान' और 'पठान' के जरिए जो रिकॉर्ड बना दिया है उसके बाद हर कोई यह जानने को बेताब है कि क्या सलमान खान 'टाइगर-3' के जरिए ओपनिंग डे कलेक्शन का एक नया रिकॉर्ड बना पाएंगे? विशेषज्ञों की मानें तो अभी तक इसकी कोई खास उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

कितना था जवान का Day 1 रिकॉर्ड?
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने रिलीज डेट पर 75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं 'पठान' ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही थी।

Day 1 पर कितना कमाएगी टाइगर-3?
अब सवाल यह है कि टाइगर-3 ओपनिंग डे पर कितना बिजनेस करेगी। ट्रेड विशेषज्ञ राहुल जैसवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह पहले मानकर चल रहे थे कि रिलीज डेट पर फिल्म 44 से 48 करोड़ के बीच कमा सकती है। लेकिन अब उनकी राय बदल गई है।

क्या कह रहे हैं अनुमानित आंकड़े?
राहुल जैसवाल ने कहा कि उनके नए अनुमान के आधार पर फिल्म रिलीज डेट पर 37 से 40 करोड़ के बीच कमा सकती है। अब देखना यह होगा कि वास्तविक आंकड़ा इससे ऊपर जाता है या फिर इससे नीचे ही रहता है।

कितनी हुई T-3 की एडवांस बुकिंग?
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म के रिलीज डेट के लिए अभी तक 10 करोड़ रुपये की बुकिंग लगाई जा चुकी है। यानि फिल्म का 10 करोड़ कमाना तो तय है।

क्या कह रहे सलमान खान के फैंस?
दबंग खान के फैंस की बात करें तो एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल जैसवाल को अपने आंकड़े फिर से करेक्ट करने पड़ेंगे और इस बार वह इन्हें बढ़ाकर शेयर करेंगे। बता दें कि फिल्म में शाहरुख और ऋतिक रोशन का भी कैमियो देखने को मिलने की खबर है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।