Tiger 3 Box Office: आ गए फाइनल आंकड़े, टाइगर-3 की ओपनिंग डे पर इतनी कमाई कन्फर्म
Tiger 3 Day 1 Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 की रिलीज से ठीक एक दिन पहले एडवांस बुकिंग के फाइनल आंकड़े आ गए हैं। जानिए ओपनिंग डे पर फिल्म का कितनी कमाई करना तय है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के लिए फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है और रिलीज से ठीक एक दिन पहले जानिए कितनी हो चुकी है टाइगर-3 के लिए एडवांस बुकिंग। शनिवार दोपहर तक 15 करोड़ 58 लाख रुपये की कमाई फिल्म सिर्फ एडवांस बुकिंग के जरिए कर चुकी थी और अब दिन के अंत में कुल आंकड़ा साफ हो चुका है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई निश्चित तौर पर करेगी।
टाइगर-3 का ओपनिंग डे बिजनेस
फिल्मों की कमाई से जुड़े आंकड़े जारी करने वाले पोर्टल Sacnilk ने अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से ट्वीट किया, "अब तक उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक टाइगर-3 भारत में ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करेगी।"
शाहरुख खान फैंस ने किया ट्रोल
बात करें इस आंकड़े पर पब्लिक के रिएक्शन की तो सलमान खान के फैंस जहां खुश होते दिखाई पड़े वहीं शाहरुख खान के फैंस इसे कॉर्पोरेट बुकिंग का कमाल बताकर फिल्म को ट्रोल करते दिखाई पड़े।
जवान और पठान का आधा नंबर
एक यूजर ने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया- अभी भी यह जवान और पठान का आधा नंबर है। एक यूजर ने लिखा- सब कॉर्पोरेट बुकिंग है और कुछ नहीं। एक शख्स ने लिखा- दिवाली के दिन को ध्यान में रखते हुए यह बहुत बड़ा नंबर है।
धमाकेदार होगा वीकेंड कलेक्शन
बता दें कि फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है इसलिए माना जा रहा है कि शायद ओपनिंग डे पर फिल्म कोई खास चमत्कार ना कर पाए, लेकिन फिल्म का वीकेंड कलेक्शन जाहिर तौर पर ऊपर रहेगा। बाकी सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी कैसी मिलती है।