फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsTiger 3 Actress Katrina Kaif Vicky Kaushal Celebrated Diwali With Their Families Photos Goes Viral On Social

कटरीना और विकी कौशल की फैमिली ने एक साथ किया दिवाली पूजन, येलो सूट में गजब दिखीं Tiger 3 एक्ट्रेस की बहन

कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो कल यानी दिवाली के मौके पर सलमान खान के साथ उनकी एक्शन फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने दमदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा की।

कटरीना और विकी कौशल की फैमिली ने एक साथ किया दिवाली पूजन,  येलो सूट में गजब दिखीं Tiger 3 एक्ट्रेस की बहन
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 10:26 AM
ऐप पर पढ़ें

Katrina Kaif And Vicky Kaushal Diwali Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के लिए उनकी इस साल की दिवाली बेहद खास है। दिवाली के इस बार खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई है। टाइगर 3 को क्रिटिक्स और दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिले हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म धमाल मचा रही है। ऐसे में कटरीना के लिए ये दिवाली खास तो होनी ही थी। दिवाली पर कटरीना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में कटरीना अपने पति और ससुराल वालों संग दिवाली सेलिब्रेट करती दिख रही हैं।

कटरीना-विकी की फैमली ने एक साथ किया दिवाली पूजन 
विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने परिवार संग अपनी खुशियों की झलकियां फैंस को दिखाई है। दिवाली की इनसाइट तस्वीरों में आप बी टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल को परिवार संग त्यौहार मनाते देख सकते हैं। बता दें कि गणेश लक्ष्मी पूजन के लिए कटरीना और विकी की फैमिली एक साथ इकट्ठा हुई। इस दौरान कटरीना की मां, बहन और भाई नजर आए। 

पति संग हाथ थामें कटरीना ने दिया पोज
दिवाली सेलिब्रेशन की पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विकी और कैटरीना कैफ ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। कटरीना ने दिवाली के लिए फ्लावर प्रिंट की साड़ी को चुना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, विक्की भी व्हाइट कुर्ते में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। इस दौरान कटरीना अपने पति विकी का हाथ थामे हुए कैमरे के लिए स्माइल देती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में कटरीना की मां सुजैन और बहन इसाबेल कैफ येलो सूट पहने इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। इनके साथ विकी के माता-पिता और उनका भाई सनी कौशल भी उनके साथ नजर आ रहा है। अन्य तस्वीरों में विकी और कटरीना फैमिली संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। 

 

तस्वीरों के साथ लिखा प्यार भरा कैप्शन 
विकी कौशल ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही बेहद खास कैप्शन लिखा है। वो लिखते हैं, 'हमारी तरफ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की सारी शुभकामनाएं!' इन फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इन पर कमेंट कर यूजर्स स्टार्स की इन फैमिली फोटोज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें