Salman Khan: सलमान खान की इन 10 फिल्मों ने की है सबसे अधिक कमाई, टाइगर 3 तोड़ेगी इनका रिकॉर्ड?
सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 से दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं। फैन्स का कहना है कि ये सभी रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। उससे पहले जानें सलमान की सबसे अधिक कमाई वाली 10 फिल्में।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म से 'टाइगर का मैसेज' अभी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि टाइगर को गद्दार घोषित कर दिया गया है और अब वो इंडिया से ही अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा है। करीब डेढ़ मिनट का ये वीडियो काफी शानदार है और दर्शकों को उत्साह को और ज्यादा बढ़ाता है। इसको देखकर कई फैन्स ने सोशल मीडिया पर कहा है कि ये फिल्म कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाएगी। अब फिल्म कितना कमाएगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा, लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि सलमान खान की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली 10 फिल्में कौन सी है।
सलमान की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्में...
सलमान खान की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर टाइगर जिंदा है। टाइगर सीरीज की ये दूसरी फिल्म थी, जिसकी तीसरी किश्त टाइगर 3 अब रिलीज के नजदीक है। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजरंगी भाईजान और तीसरे नंबर पर सुल्तान है। देखें टॉप 10 की लिस्ट...
टाइगर जिंदा है: 339.16 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान: 320.34 करोड़ रुपये
सुल्तान: 300.45 करोड़ रुपये
किक: 231.85 करोड़ रुपये
भारत: 211.07 करोड़ रुपये
प्रेम रतन धन पायो: 210.16 करोड़ रुपये
एक था टाइगर: 198.78 करोड़ रुपये
रेस 3: 166.40 करोड़ रुपये
दबंग 2: 155.00 करोड़ रुपये
बॉडीगार्ड: 148.86 करोड़ रुपये
(डाटा सोर्स: बॉलीवुड हंगामा)
टाइगर 3 के बाद 'टाइगर वर्सेज पठान'
बता दें कि दिवाली के खास मौक पर टाइगर 3 रिलीज होगी, जिस में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान का बतौर पठान, कैमियो देखने को मिलेगा, जिसके लिए सभी एक्साइटिड हैं। टाइगर 3 में सलमान खान की जोड़ी कटरीना कैफ संग एक बार फिर से दर्शकों के दिलों को छू सकती है। वैसे बता दें कि टाइगर 3 के बाद 'टाइगर वर्सेज पठान' में सलमान नजर आएंगे और इस फिल्म में शाहरुख-सलमान आमने सामने हो सकते हैं।
