अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) का कहना है कि वे 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं। प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव जल्द ही 'द व्हाइट टाइगर' में एक साथ दिखाई देंगे और नेटफ्लिक्स के जरिए लोगों दोनों को एक साथ देख सकेंगे। इसी बीच राजकुमार ने प्रियंका के साथ अपनी कई तस्वीरें साझा की। उन्होंने ट्वीट किया कि इन बेहतरीन कलाकारों के साथ 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। इस सीरिज में राजकुमार-प्रियंका के अलावा रमीन बहरानी, आदर्श गौरव और मुकुल देओरा भी दिखाई देंगे।
फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' अरविंद अदिगा के इसी नाम के पुरस्कृत उपन्यास पर आधारित है। भारत में इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। प्रियंका और राजकुमार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। 'द व्हाइट टाइगर' को नेटफ्लिक्स, मुकुल देओरा के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है। वहीं प्रियंका फिल्म की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इससे पहले राजकुमार राव ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि व्हाइट टाइगर में इन टेलेंटेड लोगों के साथ काम करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।
भूमि पेडनेकर के नाना का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने लिखा Emotional Letter