Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़the kerala story day 12 Vs IB 71 Day 5 Box office collection Starring Adah Sharma Vidyut Jammwal

IB 71 Vs TKS Box Office: अपनी ही हीरोइन से हारे विद्युत जामवाल, अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' से पिछड़ी 'आईबी 71'

The Kerala Story Vs IB 71 Box office Collection: अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी की कमाई 150 करोड़ रुपये के पार हो गई है, वहीं दूसरी ओर विद्युत की फिल्म आईबी 71 अपना बजट भी क्रॉस नहीं कर पाई।

IB 71 Vs TKS Box Office: अपनी ही हीरोइन से हारे विद्युत जामवाल, अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' से पिछड़ी 'आईबी 71'
Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 17 May 2023 05:52 AM
हमें फॉलो करें

The Kerala Story Vs IB 71 Box office: बीते शुक्रवार यानी 12 मई को रिलीज हुई विद्युत जामवाल  (Vidyut Jammwal) की फिल्म आईबी 71, बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है, जबकि उससे पहले सिनेमाघरों में उनकी ही हीरोइन यानी 'कमांडो' की एक्ट्रेस अदा शर्मा ( Adah Sharma) की फिल्म द केरल स्टोरी ने धमाका किया है। फिल्म दे केरल स्टोरी की कमाई 150 करोड़ के पार हो गई है। इस रिपोर्ट में जानें द केरल स्टोरी और आईबी 71 का कलेक्शन...

150 करोड़ से कितना आगे 'द केरल स्टोरी'
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी ने 11 दिनों में 147.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई तेजी से जारी है और तमाम विवादों के बीच भी कलेक्शन बढ़ रहा है। फिल्म ने 2023 की कई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है। sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट् के मुताबिक फिल्म ने 12वें दिन 9.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, यानी फिल्म की कुल कमाई करीब 156.84 करोड़ रुपये हो गई है। 

पहले दिन: 8.03 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 11.22 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 16.40 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 10.07 करोड़ रुपये
पांचवे दिन: 11.14 करोड़ रुपये
6वें दिन: 12 करोड़ रुपये
7वें दिन: 12.50 करोड़ रुपये
8वें दिन: 12.23 करोड़ रुपये 
9वें दिन: 19.50 करोड़ रुपये 
10वें दिन: 23.75 करोड़ रुपये 
11वें दिन: 10.30 करोड़ रुपये 
12वें दिन: 9.80 करोड़ रुपये  (अर्ली ट्रेंड)

सुस्त है आईबी 71 की कमाई
12 मई को विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71 रिलीज हुई। फिल्म 1971 में हुई इंडिया के एक मिशन पर आधारित है। फिल्म ने पहले दिन 1.67 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.51 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 3.18 करोड़ रुपये और चौथे दिन 1.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 8.43 करोड़ रुपये हुई। वहीं अब sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवे दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें