फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsThe Great Indian Family Box Office Collection Day 2 Vicky Kaushal Movie Fails to Impress Audience Entertainment News India

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी विकी कौशल की फिल्म! Day 2 कलेक्शन में दिखा जनता का फैसला

The Great Indian Family Day 2: फिल्म के लिए अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आने के लिए शुरुआती तीन दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। यहां तो फिल्म फर्स्ट वीकेंड में ही फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है।

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी विकी कौशल की फिल्म! Day 2 कलेक्शन में दिखा जनता का फैसला
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 23 Sep 2023 07:29 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के लिए बॉक्स ऑफिस की राह आसान नहीं रहने वाली है। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है और ओपनिंग डे बिजनेस महज 1 करोड़ 40 लाख रुपये रहा है। फिल्म को पहले दिन मिले रिस्पॉन्स के आधार पर तो यही अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी फिल्म का बिजनेस कुछ खास नहीं रहने वाला है। एडवांस बुकिंग और फुटफॉल के आंकड़े भी यही बता रहे हैं।

The Great Indian Family का Day 2 कलेक्शन
अगर ऐसा रहा तो विकी कौशल की इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होना लगभग तय है। फिल्मों की कमाई और बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन के आंकड़े जारी करने वाली वेबसाइट Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म का Day 2 (शनिवार) का कलेक्शन 1 करोड़ 61 लाख रुपये के आसपास रहेगा। बता दें कि अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आने के लिए विक्की कौशल की फिल्म को अभी किसी चमत्कार की जरूरत है।

विकी कौशल की फिल्म को किसी जादू की जरूरत
क्योंकि फिल्म के लिए अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आने के लिए शुरुआती तीन दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। यहां तो फिल्म फर्स्ट वीकेंड में ही फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है। वर्तमान आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म का दूसरे दिन तक का कलेक्शन लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपये रहेगा। हालांकि यह अभी सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं और वास्तविक आंकड़े मेकर्स द्वारा फिल्म का Day 2 बिजनेस पूरा होने के बाद ही जारी किए जाएंगे।

फिल्म को कैसा मिला रिव्यू और कितनी है रेटिंग?
रिव्यू और रेटिंग की बात करें तो मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा स्टारर इस फिल्म को पब्लिक से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स ने कुछ खास नहीं सराहा है लेकिन फिर ज्यादातर मामलों में फिल्म 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग पाने में कामयाब रही है। फिल्म की IMDb रेटिंग की बात करें तो यहां भी फिल्म मात खाती नजर आई है, क्योंकि इसे 10 में से सिर्फ 5 स्टार की रेटिंग IMDb पर मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें