the archies actor suhana complained dad shahrukh khan about choreographer ganesh hegde dunki actor gave interesting reply सुहाना खान ने पापा शाहरुख से की द आर्चीज कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े की शिकायत, ये मिला था जवाब , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़the archies actor suhana complained dad shahrukh khan about choreographer ganesh hegde dunki actor gave interesting reply

सुहाना खान ने पापा शाहरुख से की द आर्चीज कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े की शिकायत, ये मिला था जवाब

सुहाना खान सुपरस्टार की बेटी हैं। जब वह अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज की रिहर्सल कर रही थीं तो वहां शाहरुख खान पहुंचे। शाहरुख ने कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े को बताया कि सुहाना ने ने उनकी शिकायत की थी।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 4 Dec 2023 02:34 PM
share Share
Follow Us on
सुहाना खान ने पापा शाहरुख से की द आर्चीज कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े की शिकायत, ये मिला था जवाब

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की फिल्म द आर्चीज 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के कई सीन्स और बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियोज सोशल मीडिया पर हैं। सुहाना को फिल्म में गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया है। सुहाना ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह स्केटिंग कर रही थीं। द आर्चीज के गाने वावा वूम और ढिशूम ढिशूम को कोरियोग्राफ करने वाले गणेश हेगड़े ने एक इंटरव्यू में सुहाना से जुड़ी मजेदार बता बताई। उन्होंने बताया कि सुहाना ने शाहरुख से उनकी शिकायत की थी।

रिहर्सल में आए थे शाहरुख 
गणेश हेगड़े फिल्म द आर्चीज में कोरियोग्राफर हैं। वह शाहरुख खान को रा.वन और हैपी न्यू इयर में कोरियोग्राफ कर चुके हैं। अब उनकी बेटी सुहाना को जोया अख्तर की फिल्म में कोरियोग्राफ किया। उन्होंने सुहाना की रिहर्सल्स से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया। न्यूज18 से बातचीत में गणेश ने बताया, जब एक्टर्स स्केटिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे तो वह (शाहरुख खान) रिहर्सल हॉल में आए थे। जब वह कुछ अच्छा देखते हैं तो काफी एक्साइटेड और खुश हो जाते हैं। और वैसा ही हुआ था। 

शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब
गणेश बताते हैं, जब हमने ब्रेक लिया तो वह मेरे पास आकर बोले कि सुहाना शिकायत कर रही थी कि आप उसकी तारीफ नहीं करते हैं। इस पर शाहरुख ने अपनी बेटी को जवाब दिया, गणेश ने कभी मेरी तारीफ नहीं की तुझे क्या कॉम्प्लिमेंट करेगा। 

गणेश ने इस वजह से नहीं की थी तारीफ
इंटरव्यू में गणेश हेगड़े ने सुहाना खान की तारीफ की और बोले, मैंने उसे (सुहाना को) बताया कि अगर मैं तुम्हारी तारीफ करूंगा तो तुम 100 परसेंट पर रुक जाओगी। मैं चाहता था कि वह 150 परसेंट तक पुश करे। जब गाना पूरा हो गया तो मैंने उन्हें बताया कि मैं पहले उनकी तारीफ क्यों नहीं कर रहा था। मैंने बताया कि उन्होंने कितना बढ़िया किया और वह बहुत खुश थीं। 

गणेश ने की सुहाना की तारीफ
गणेश ने बताया कि सुहाना स्केटिंग में बाकी लोगों से अच्छी थीं। यह उनका नेचर भी है। वह एकदम शाहरुख भाई जैसी ही हैं, परफेक्शन के लिए पूरी ताकत लगा देती हैं। सुहाना के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू कर रही हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें