Tejas Day 3: वीकेंड में भी नहीं बढ़ा तेजस का कलेक्शन, जानें अब तक कितना कमा पाई कंगना फिल्म
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से अब तक कई स्टार्स के लुक सामने आ चुके हैं। 'इमरजेंसी' के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है।
Tejas Box Office Collection Day 3: कंगना रनौत की एक्शन और थ्रिलर से लबरेज फिल्म 'तेजस' कल यानी 27 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही दर्शकों को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। कंगना की तेजस को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है। पहले दिन से ही फिल्म कमाई के मामले में काफी निराश कर रही है। करीब 45 करोड़ के बजट में बनी तेजस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख ऐसा लग रहा है कि इसके लिए लागत निकाल पाना भी मुश्किल होगा। आइए देखते हैं कि तेजस तीसरे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?
वीकेंड में भी फीकी रही तेजस की कमाई
कंगना रनौत, अनुज खुराना और वरुण मित्रा की तेजस ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद वीकेंड में थोड़ा सा उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 1.31 करोड़ का बिजनेस रहा। ये अभी रफ डाटा है। ऐसे में अब सबकी नजरें फिल्म के तीसरे दिन पर टिकी है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रविवार को तेजस 1.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अगर ये आंकड़ा सही रहा तो फिल्म का दो दिनों का बिजनेस 4.06 करोड़ होगा।
पायलट की भूमिका में हैं कंगना
सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन में बनी तेजस में कंगना रनौत ने एक पायलट की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुज खुराना और वरुण मित्रा अहम रोल में हैं। तेजस की कहानी एक पायलट तेजस की है जिसे एक भारतीय खुफिया एजेंट के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उसकी साथी पायलट अफिया (अंशुला चौहान) के साथ भेजा जाता है। साथ ही फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो आपको जोड़कर रखेंगे।
कंगना का वर्कफ्रंट
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से अब तक कई स्टार्स के लुक सामने आ चुके हैं। 'इमरजेंसी' के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है। ये फिल्म पहले 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है और अब यह 2024 में रिलीज होगी।