गिराई गई सुपरस्टार अजीत के घर की दीवार, घरवालों के लिए खड़ी हुई मुश्किल
Tamil Star Ajith House: साउथ के सुपरस्टार एक्टर अजीत ने साल 2017 में अपने इस घर को रेनोवेट करवाया था ताकि इसे थोड़ा मॉर्डन फील दे सकें। इस घर के इंटीरियर को उन्होंने खास फील दिया हुआ है।

'विवेगम', 'वीरम' और 'विश्वम' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके साउथ के सुपरस्टार एक्टर अजीत के घर की दीवार गिरा दी गई है। Thiruvanmiyur से शिफ्ट होने के बाद अजीत अब चेन्नई के Injambakkam में रहते हैं। अजीत को पिछले कुछ दिनों से इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल एक्टर जिस इलाके में रहते हैं वहां पर सड़क चौड़ीकरण और बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने का काम चल रहा है। इसी सिलसिले में उनके घर की एक दीवार गिराई गई है।
क्यों गिराई गई अजीत के घर की दीवार
इस इलाके के कई घरों की दीवारें गिराई गई हैं। यही वजह है कि अब एक्टर के घर में रह रहे लोग घर से सीधे बीच की तरफ नहीं जा सकते। साल 2017 में अजीत ने इस घर को रेनोवेट करवाया था ताकि इसे थोड़ा मॉर्डन फील दे सकें। इसीलिए वह एक किराए के घर में शिफ्ट हो गए थे। अजीत ने एक इंटीरियर डिजाइनर को अपॉइंट किया था ताकि घर को बेहतर डिजाइन दिया जा सके और इसमें ऐसी चीजें इंस्टॉल करवाई जाएं जो इसे एक स्मार्ट हाउस बनाने में मदद करें।
बेटे के लिए डिजाइन कराए खास कमरे
अजीत ने अपने घर में एक खास रूम तैयार करवाया जिसमें उनका बेटा खेल सके, एक कमरा बेटे की पढ़ाई और एक कमरा उसके डांस सीखने के लिए खास तौर पर डिजाइन करवाया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो अजीत ने अब साल में एक ही फिल्म करने का कमिटमेंट किया है और उनकी हालिया फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म Thinivu में काम करते नजर आए थे। जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया है।
अजीत की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग
ब्रेक लेकर अजीत एक बाइक ट्रिप पर गए थे जिसकी तस्वीरें फैन पेजों पर खूब शेयर की गईं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो अजीत जल्द ही फिल्म Viduthalai में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन Magizh Thirumeni कर रहे हैं और लायका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का स्केल बहुत हाई रहेगा। खबर है कि फिल्म के लिए अजीत ने अपना बॉडी वेट काफी कम किया है और इसकी शूटिंग के लिए वह काफी वक्त तक अजरबैजान में रहेंगे।