फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनDostana 2: कार्तिक आर्यन की जगह जाह्नवी संग दोस्ताना 2 में नजर आ सकता है ये एक्टर, तबू से है स्ट्रॉन्ग कनेक्शन

Dostana 2: कार्तिक आर्यन की जगह जाह्नवी संग दोस्ताना 2 में नजर आ सकता है ये एक्टर, तबू से है स्ट्रॉन्ग कनेक्शन

दोस्ताना 2 को लेकर फिर से खबरें सामने आ रही हैं। इस फिल्म से कार्तिक आर्यन को कथित तौर पर करण जौहर ने बाहर कर दिया था। ऐसे में अब जानिए कि जाह्नवी कपूर, लक्ष्य लालवानी के साथ कौन नजर आएगा?

Dostana 2: कार्तिक आर्यन की जगह जाह्नवी संग दोस्ताना 2 में नजर आ सकता है ये एक्टर, तबू से है स्ट्रॉन्ग कनेक्शन
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईSun, 26 Mar 2023 11:09 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म दोस्ताना (Dostana) का सीक्वल दोस्ताना 2 (Dostana 2) एक वक्त में काफी चर्चा में था। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर फाइनल हो गए थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि करण जौहर ने कथित तौर पर फिल्म से कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) को बाहर कर दिया। ऐसे में अब एक बार फिर चर्चा में हैं और उस एक्टर का नाम सामने आया है, जो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) संग नजर आएगा और कार्तिक को रिप्लेस कर सकता है। इस एक्टर का तबू से कनेक्शन है।

फतेह रंधावा का नाम हुआ तेज
बता दे कि फिल्म को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि तब्बू के भतीजे फतेह रंधावा की फिल्म में एंट्री हो गई है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अब जाह्नवी कपूर, लक्ष्य लालवानी और फतेह रंधावा लीड में नजर आएंगे। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं याद दिला दें कि इससे पहले भी फतेह का नाम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी तेजी से सामने आया था, लेकिन फिर इस पर सभी ने चुप्पी साध ली थी।

करण जौहर ने क्यों निकाल दिया फिल्म से?
दोस्ताना 2 से बाहर होने के बाद कार्तिक ने इस पर किसी भी तरह से रिएक्ट नहीं किया था। हालांकि जनवरी में  टीवी शो आप की अदालत में रजत शर्मा संग बातचीत में कार्तिक ने इस पर रिएक्ट किया था। शो में रजत ने पूछा था- 'करण जौहर ने क्यों निकाल दिया फिल्म से?' इस पर कार्तिक ने कहा- 'ऐसा कभी- कभी हो जाता है, मैंने आज तक इस बारे में बात नहीं की है। मैं इस बात पर विश्वास करता हूं, जो मां ने सिखाया है, हमारे संस्कार रहे हैं। जब बड़ों के साथ टकरार होती है तो बच्चे चुप हो जाते हैं और कुछ कहते नहीं हैं।'

कार्तिक आर्यन ने खुद को बताया लालची....
शो में ये भी याद दिलाया गया कि ऐसी भी बातें सामने आई थीं कि कार्तिक ने मोटी फीस के चलते फिल्म को छोड़ दिया था। रजत ने करण की बात का जिक्र करते हुए कहा- 'जिसे सवा लाख मिलते थे, उसने 20 करोड़ मांग लिए, पैसे नहीं दिए तो फिल्म छोड़ दी?' इस पर कार्तिक ने कहा था, 'ये सब किसी के बोलने वाली न्यूज नहीं होती हैं, चाइनीज विसपर्स होती हैं। किसी की सोर्स स्टोरी नहीं होती है, सिर्फ लोग मान लेते हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैंने पैसों के लिए फिल्म छोड़ दी है। मैं बहुत लालची हूं, लेकिन मैं स्क्रिप्ट के लिए लालची हूं, पैसों के लिए नहीं। स्क्रिप्ट में कुछ चेंज होने थे, कोविड आ गया था। काफी चीजें होने थीं, लेकिन फिर वैसे चीजें हुई नहीं।'

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।