फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Babita Ji Aka Munmun Dutta Worked With Shahrukh Khan In And Commercial Ad

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ‘बबीता जी’, मुनमुन दत्ता कर चुकी हैं शाहरुख खान संग काम, कहा- सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस था

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबीता जी ए.के.ए. मुनमुन दत्ता को शो से काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। शो में यह बबीता जी का किरदार निभाती हैं और इनकी जेठालाल संग दोस्ती दर्शकों को खूब...

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ‘बबीता जी’, मुनमुन दत्ता कर चुकी हैं शाहरुख खान संग काम, कहा- सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस था
Khushbooलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 May 2020 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबीता जी ए.के.ए. मुनमुन दत्ता को शो से काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। शो में यह बबीता जी का किरदार निभाती हैं और इनकी जेठालाल संग दोस्ती दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है। दिलीप जोशी ए.के.ए. जेठालाल भी बबीता जी से हेल्दी फ्लर्ट मारते नजर आते हैं। बबीता जी के पास रहने का बहाना ढूंढते रहते हैं। दर्शक भी दोनों के इस अंदाज को खूब पसंद करते हैं। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुनमुन दत्ता, गोकुलधाम सोसाइटी यानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बनने से पहले शाहरुख खान संग एक ऐड में काम कर चुकी हैं? इस ऐड में शाहरुख खान ने एक मरीज की भूमिका निभाई थी। पैर की हड्डी टूटने के कारण शाहरुख बेड पर लेटे होते हैं और मुनमुन उस ऐड में एक नर्स की भूमिका में नजर आती हैं। शाहरुख खान के पैर पर चढ़े प्लास्टर पर मुनमुन एक पैन से साइन करती दिखाई देती हैं। 

दोनों ने एक पैन के ऐड में साथ काम किया था। शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए मुनमुन कहती हैं कि शाहरुख कई फिल्मों के प्रमोशन के लिए हमारे शो में आ चुके हैं। सबको प्यार करने वाले किंग खान को हमारे सिटकॉम के सेट पर आना पसंद था। 

क्या वेब सीरीज पाताल लोक का आएगा दूसरा सीजन? प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने दिया जवाब

पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर रितेश देशमुख ने शेयर किया वीडियो, देखकर हो जाएंगे इमोशनल

लॉकडाउन और काम पर बात करते हुए मुनमुन कहती हैं कि मुझे सेट की बहुत याद आ रही है। इसके लिए मैं कई बार सेट की पुरानी फोटोज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हूं। चीजें जल्द बेहतर हों, तो मैं काम पर लौटूं।

आपको बता दें कि पूरे देश में लॉकडाउन के चलते सभी फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद है। ऐसे में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए एपिसोड्स भी टेलिकास्ट नहीं हो रहे हैं। सभी सेलेब्स अपने घर पर परिवार संग समय बिता रहे हैं। फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वे कब अपने फेवरेट कॉमेडी शो को दोबारा एंजॉय कर पाएंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें