'रश्मि रॉकेट' की तैयारी में तापसी पन्नू के शरीर ने दे दिया था जबाव, एक्ट्रेस ने वीडियो में बयां किया दर्द
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह काफी समय से सोशल मीडिया पर फिल्म की ट्रेनिंग से जुड़े वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं।...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह काफी समय से सोशल मीडिया पर फिल्म की ट्रेनिंग से जुड़े वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं। अब तापसी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फिल्म के लिए खूब तैयारी करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में तापसी कहती हैं, ''यह दर्दनाक था। शूट के तीसरे दिन मेरे शरीर ने जवाब दे दिया और में दौड़ नहीं पा रही थी। मुझे इस शूट के लिए रुकना पड़ा ताकि मैं चल सकूं। मुझे इस फिल्म के लिए जिम में बहुत-बहुत मेहनत करनी पड़ी।''
शादी के बाद सपना चौधरी ने मनाया पति वीर साहू का पहला बर्थडे, बेटा भी था साथ
तापसी ने कैप्शन में लिखा, ''मैं रश्मि रॉकेट के लिए अपनी अंतिम एथलेटिक ट्रेनिंग खत्म कर रही हूं और इसके साथ ही अपनी जर्नी का वह हिस्सा शेयर कर रही हूं, जो मैं लंबे वक्त से शेयर करना चाहती थी। यदि यह आपका ध्यान खींचता है तो मैं समझूंगी कि बदलाव के लिए की गई मेहनत सफल हुई।''
'ड्रग्स' वाले वीडियो पर नोटिस का करण जौहर ने दिया NCB को जवाब, जानें क्या कहा
गौरतलब है कि रश्मि रॉकेट एक ऐसी एथलीट की कहानी है, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इससे पहले तापसी पन्नू फिल्म सूरमा में खिलाड़ी की भूमिका निभा चुकी हैं। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक में उन्होंने एक खिलाड़ी का रोल प्ले किया था।