Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Taali Actress Sushmita Sen Reveals Her Mother Was Against The Adoption Of Renee At Young Age But Her Father Support

24 साल की उम्र में बेटी को गोद लेने के खिलाफ थीं सुष्मिता सेन की मां, फिर पिता ने अपनी संपत्ति से...

महज 24 साल की उम्र में सुष्मिता ने अपनी बड़ी बेटी रेने को गोद लिया था। उनके लिए रेने को गोद लेने का ये फैसला आसान नहीं था। वहीं, साल 2010 में अपनी दूसरी बेटी अलीशा को भी गोद लिया था।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Aug 2023 05:10 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ताली' लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुष्मिता ने इस सीरीज में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वो न सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बल्कि अपनी पर्सनल  लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। फिर चाहे वो उनकी लव लाइफ हो या फिर उनके बच्चे। महज 24 साल की उम्र में सुष्मिता ने अपनी बड़ी बेटी रेने को गोद लिया था। उनके लिए रेने को गोद लेने का ये फैसला आसान नहीं था। बाहर वालों ने जहां ये कहकर ताने मारे कि ये अपना करियर खराब कर रही है तो वहीं उनकी खुद की मां भी उनके इस फैसले से नाखुश थीं। इसके बावजूद उन्होंने साल 2010 में अपनी दूसरी बेटी अलीशा को भी गोद लिया।  

डेटिंग के बाद भी शादी तक नहीं पहुंचा रिश्ता 
सुष्मिता सेन ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से हुई बातचीत में अपनी बेटियों को गोद लेने के फैसले और उसमें आई दिक्कतों को लेकर बात की। सुष्मिता ने भी बताया कि वो कभी नहीं चाहती थीं कि उनका कोई भी रिश्ता उनके दायित्वों के बोझ तले दब जाए। यही वजह है कि अब तक कई लोगों के साथ उनका नाम जुड़ने के बाद भी उनका कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। हालांकि, मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन के दौरान वह कई अनाथालयों में गईं थीं और इसी दौरान बच्चों के साथ वक्त बिताते हुए उनके मन में मां बनने की ख्वाहिश जागी। 

एक अलग ही रिश्ता बन रहा था बच्चों और मेरे बीच 
सुष्मिता ने कहा, 'जब मैं अनाथालयों में जाती थी तब मैंने देखा कि किसी को मां बनना है और किसी बच्चे को मां की सबसे ज्यादा जरूरत है। ये वो वक्त था मेरी जिंदगी का जब मेरे और इन बच्चों के बीच एक अलग ही रिश्ता बनता जा रहा था। उसी वक्त मैंने फैसला लिया कि मैं मां बनने के लिए तैयार हूं।'

मां थीं बेटी गोद लेने के खिलाफ, लेकिन पिता ने दिया साथ
सुष्मिता ने आगे बताया, 'जब उन्होंने मां बनने यानी बच्ची को गोद लेने का फैसला लिया उस वक्त उनकी मां सुभ्रा उनके इस फैसले के खिलाफ थीं। उनकी मां ने कहा था कि वह खुद अभी एक बच्ची है और इतनी बड़ी जिम्मेदारियों के इनती कम उम्र में कैसे निभा पाएंगी, लेकिन सुष्मिता को उनके पिता शुबीर सेन से उनके इस फैसले का पूरा सम्मान किया और बेटी को सपोर्ट किया था।'
 
रेने के नाम पर पिता ने लिखी दी आधी प्रॉपर्टी 
सुष्मिता ने आगे बताया ' जब उनकी मां जब उन्हें बेटी को गोद लेने के लिए मना कर रही थीं, उस वक्त मेरे पिता हंस रहे थे, मैं नहीं जानती थी कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, लेकिन हां वो इस बात के लेक लिए श्योर थे। वो एक ऐसा वक्त था जब  कोर्ट ने मुझे रेने की कस्टडी दे दी और उस वक्त मेरे पिता मेरे साथ थे। उनके बिना ये सब कभी मुमकिन नहीं हो पाता। मेरे पिता ने रेने के नाम अपनी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा लिख दिया। मैं उनके इस फैसले पर गर्व करती हूं।'  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें