Ind Vs Pak: भारत के हारने पर तापसी पन्नू को याद आया शाहरुख खान का डायलॉग, फैन्स पर भड़कीं प्रीति जिंटा
टी20 विश्व कप (T20 WC, Ind Vs Pak) में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देते हुए 10 विकेट से हरा दिया है। मैच का आयोजन रविवार को दुबई में हुआ जहां कई बॉलीवुड एक्टर्स मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे।...
टी20 विश्व कप (T20 WC, Ind Vs Pak) में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देते हुए 10 विकेट से हरा दिया है। मैच का आयोजन रविवार को दुबई में हुआ जहां कई बॉलीवुड एक्टर्स मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। वहीं सोशल मीडिया पर भी सितारों ने मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। हालांकि मैच हारने के बाद सभी का दिल टूट गया। ऐसे में सितारे अपनी तरह-तरह से मैच पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।। मैच खत्म होने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शाहरुख खान की फिल्म का डायलॉग ट्वीट किया।
सितारों के ट्वीट्स
तापसी ने बाजीगर फिल्म का डायलॉग लिखा- ‘हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।‘
Haar ke jeetne wale ko Baazigar kehte hai :)
— taapsee pannu (@taapsee) October 24, 2021
ऋचा चड्ढा ने लिखा- ‘Damn! ‘प्रयास के लिए तालियां।‘
फैन्स पर भड़कीं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ स्टेडियम पहुंची थीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज रात पाकिस्तान के साथ हम अच्छा खेले। एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में मैं हमेशा टीम का समर्थन करूंगी और हमेशा मेरे दिल में #Bleedblue रहेगा। अगर आप भी सच्चे क्रिकेट फैन हैं तो आप भी ऐसा ही करेंगे। यह अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है। आगे के मैच के लिए शुभकामनाएं।‘
एक अन्य ट्वीट में प्रीति ने लिखा, ‘दुख है कि भारत पहला मैच हार गया है लेकिन यह देखना ज्यादा दुखद है कि क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को गाली दे रहे हैं। भगवान के लिए यह केवल एक खेल है और सभी खिलाड़ी इंसान हैं। वे इस तरह की निगेटिविटी डिजर्व नहीं करते।‘