फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSwastika Mukherjee lashes out Randeep Hooda film Swatantrya Veer Savarkar

'केरल स्टोरी' के बाद अब फिल्म 'वीर सावरकर' पर विवाद, भगत सिंह-बोस को प्रेरित बताने पर भड़कीं एक्ट्रेस

एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का टीजर बीते सोमवार को रिलीज किया गया। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। टीजर रिलीज होते ही इसमें किए गए दावों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

'केरल स्टोरी' के बाद अब फिल्म 'वीर सावरकर' पर विवाद, भगत सिंह-बोस को प्रेरित बताने पर भड़कीं एक्ट्रेस
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 29 May 2023 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्मों को लेकर विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है। हाल ही में जब 'द केरल स्टोरी' रिलीज हुई तो कई जगह इसका विरोध देखा गया। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। रविवार को रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का टीजर आया। यह वीर सावरकर की बायोपिक है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने लीड रोल किया है। उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है। टीजर के बीच-बीच में कई टैगलाइन दिखाई गई है जिसमें दावा किया गया है कि सावरकर ने भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और खुदीराम बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरित किया था। इसी को लेकर एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने रणदीप हुड्डा को लताड़ लगाई है।

ट्वीट कर निकाली भड़ास
स्वास्तिका ने कहा कि इस तरह की चीजें दिखाकर फिल्म को बेचने के खिलाफ हैं। ट्विटर पर स्वास्तिका लिखती हैं, 'खुदीराम बोस का 18 साल की उम्र में निधन हो गया था। उससे पहले ही किसी ने उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था? और नेताजी इसलिए नेताजी बन गए क्योंकि वह किसी से प्रेरित थे? और भगत सिंह का इतिहास हम सभी पहले से ही जानते हैं। ये प्रेरित कहानियां दुनिया के किस कोने से आ रही हैं?' 


स्वास्तिका एक अन्य ट्वीट में लिखती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों या हमारे देश के लिए लड़ने वालों का अपमान करना चाहता है। निश्चित रूप से मेरा इरादा ऐसा नहीं है लेकिन मैं फिल्मों को बेचने के लिए इस तरह की चीजों से सहमत नहीं हूं। किसी को सेलेक्ट करके उन्हें ऊंची जगह पर बिठााना। जरूरी नहीं है।'

आगे वह लिखती हैं, 'सावरकर, खुदीराम से 6 साल बड़े थे। 1908 में खुदीराम की मृत्यु हो गई थी। सावरकर ने 1857 की क्रांति पर अपनी किताब 1909 में प्रकाशित की। वह तब लंदन में छात्र थे और तब तक कोई गंभीर उग्रवादी नहीं थे। अगर मैं गलत हूं तो कोई मुझे सही करे।' 

 

कब होगी रिलीज
बता दें कि 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को आनंद पंडित और संदीप सिंह ने प्रोड्यूस  किया है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हो गई है। यह इसी साल रिलीज होगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें