Swara Bhasker: राबिया की वजह से दिवाली पार्टीज से दूर हैं स्वरा भास्कर, शेयर किया क्यूट वीडियो
Swara Bhasker Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्वरा भास्कर बेटी राबिया के साथ दिख रही हैं और फिर पुराने पार्टीज लुक्स दिखते हैं।
दिवाली बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है और ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स की प्री-दिवाली पार्टीज शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स के फोटोज वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, हालांकि इस बार इन सबसे बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर दूर हैं। स्वरा भास्कर अभी तक किसी भी प्री-दिवाली बैश में नहीं दिखी हैं और हो सकता है कि इस बार वो किसी भी पार्टी में नजर न आएं। वैसे इसकी वजह भी खुद स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर बताई है और पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।
आखिर क्यों दिवाली पार्टीज से दूर हैं स्वरा?
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरों की एक रील शेयर की है। इस रील की शुरुआत में स्वरा अपने बेटी को गोद में लिए दिखती हैं और मोबाइल का इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा होता है- 'बच्चे को जन्म देने के बाद एक मां याद कर रही है कि कैसे वो तैयार होकर फंक्शन्स में जाती थी।' इसके बाद स्वरा के अलग अलग लुक्स में फोटोज नजर आते हैं।
कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
इस पोस्ट के साथ कैप्शन में स्वरा भास्कर ने लिखा, 'इस दिवाली सीजन मुझे फोमो (fear of missing out) हो रहा है।'स्वरा के फोटोज के साथ बैकग्राउंड में 'झुमका गिरा रे'प्ले होता है। स्वरा के इस वीडियो पर मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उन्हें बेटी के साथ इस त्योहार को स्पेशल बनाने की सलाह दे रहे हैं। स्वरा बिटिया राबिया पर खूब प्यार लुटाती हैं और फैन्स भी ये बात समझते हैं कि शुरुआती वक्त में नवजात को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। वहीं फैन्स एक्ट्रेस के पुराने लुक्स की भी तारीफ की है।
स्वरा की शादी और राबिया का जन्म
बता दें कि स्वरा भास्कर ने इस साल 16 फरवरी को पॉलिटिशयन फहाद अहमद को अपना जीवनसाथी चुना था। सोशल मीडिया पर कपल ने तस्वीरें शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी थी। वहीं इसके बाद 23 सितंबर को फहाद-स्वरा के घर किलकारी गूंजी थी और एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था। फहाद-स्वरा की बेटी का नाम राबिया है। स्वरा बेटी संग कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं, हालांकि किसी में भी चेहरा नहीं दिखाया है। ऐसे में फैन्स को राबिया की एक झलक का इंतजार है।