फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, कहा- जब इजरायल ने उनके बच्चों और टीनएजर्स तक को...
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग आज हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। इस हमले में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में अब स्वरा भास्कर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Swara Bhaskar on Israel Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग को लेकर इस वक्त हर कोई चिंता में हैं। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट दाग दिए। इस हमले में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। आज इजरायल और फिलिस्तीन के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच शनिवार से ही युद्ध जारी है। इस बर्बरता को देखकर हर कोई सन्न है। इस हमले को लेकर अब बॉलीवुड से भी रिएक्शन आने शुरू हो गया हैं। इजरायल और फिलिस्तीन हमले पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
स्वरा भास्कर ने दी अपनी प्रतिक्रिया
स्वरा भास्कर ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पर अपना रिएक्शन देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आपको तब शॉक नहीं लगा जब इजरायल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया था, यही नहीं, जब इजराइलियों ने फिलिस्तीन के लोगों के घर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिए थे तब आपको बुरा क्यों नहीं लगा। उनसे उनके घर पर जबरन कब्जा कर लिए, फिलिस्तीनियों के बच्चों और टीनएजर्स तक को नहीं छोड़ा, उनकी भी हत्या कर दी। करीब 10 सालों तक लगातार गाजा पर अटैक और बमबारी की जिसमें उनके स्कूल, अस्पताल सब बर्बाद कर दिए। तो अब मुझे इजरायल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोगों का ये कृत थोड़ा पाखंड भरा लग रहा है।'
इजरायल में बुरी तरह फंस गई थी नुसरत भरूचा
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजरायल में उस वक्त फंग गईं थी, जब फिलिस्तीन ने हमला किया। एक्ट्रेस वहां 'हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल होने गई थीं। 'हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में नुसरत की फिल्म 'अकेली' दिखाई गई। फिलहाल नुसरत इजरायल से सही सलामत अपने देश आ चुकी हैं।