Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sushmita Sen Trolled for Throwing Bottle on Road and Treating Boyfriend like Bodyguard - Entertainment News India

VIDEO: सड़क पर फेंकी बोतल, एक्स-बॉयफ्रेंड से उठावाया बैग; सुष्मिता सेन कई वजहों से हुईं ट्रोल

Sushmita Sen Trolled Brutally: सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल को फिर एक बार साथ में स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर उन्हें कई वजहों से ट्रोल किया जा रहा है।

VIDEO: सड़क पर फेंकी बोतल, एक्स-बॉयफ्रेंड से उठावाया बैग; सुष्मिता सेन कई वजहों से हुईं ट्रोल
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 April 2023 02:36 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक स्टोर के बाहर स्पॉट की गईं। उन्हें स्टोर से सामान खरीदकर अपनी बेटी और एक्स बॉयफ्रेंड के साथ बाहर आते देखा गया। मालूम हो कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे और एक्ट्रेस ने इस रिश्ते के बारे में कहा था कि वो दोनों दोस्त रहेंगे। वीडियो को एक पापाराजी अकाउंट से शेयर किया गया है और कमेंट सेक्शन में लोगों ने दोनों को ट्रोल किया है।

लोग बोले- ये बॉयफ्रेंड है या बॉडीगार्ड
वीडियो में रोहमन शॉल को सुष्मिता सेन के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलते और मॉल से बाहर आने पर स्टोर का दरवाजा खोलते देखा जा सकता है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने रोहमन को उनके इस सपोर्टिव और हेल्पफुल नेचर के लिए ट्रोल किया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- वो बॉयफ्रेंड से ज्यादा बॉडीगार्ड लगता है। एक शख्स ने लिखा- ललित मोदी से ब्रेकअप हो गया क्या?

ट्रोल हुए सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड
एक यूजर ने कमेंट किया, "ये सब बॉयफ्रेंड वाले काम नहीं है भाई।" एक शख्स ने लिखा- अच्छा बैग उठाने के लिए फिर से बॉयफ्रेंड आ गया। जिस वक्त सुष्मिता गाड़ी में बैठती हैं उसी वक्त गाड़ी के अगले दरवाजे से एक प्लास्टिक बॉटल बाहर फेंकी जाती है। बोतल किसने फेंकी यह तो साफ नहीं है लेकिन लोगों को किसी सेलेब्रिटी का ऐसा करना जरा भी रास नहीं आया।

सड़क पर फेंकी बोतल को हुईं ट्रोल
एक शख्स ने कमेंट किया- ये किस तरह की मिस यूनिवर्स रही है। उसे बेसिक्स भी नहीं पता हैं कि हमें अपने देश को साफ रखना चाहिए। बजाए इसके वह सड़कों पर बोतल फेंक रही है। एक यूजर ने लिखा- उसने बोतल फेंक दी। एक यूजर ने लिखा- क्या मैं अकेला हूं जिसने उसे बोतल फेंकते हुए नोटिस किया। एक शख्स लिखा- क्या उसने गाड़ी की खिड़की से बोतल फेंकी?

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें