क्या इस वजह से रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता सेन का हो गया ब्रेकअप? लेटेस्ट पोस्ट में कहा- ‘खुश रहने के लिए...’
सुष्मिता सेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने ब्रेकअप के बारे में बताया। वह रोहमन शॉल से अलग हो गई हैं। इससे पहले कई बार उनके ब्रेकअप की खबरें आईं लेकिन दोनों ने हमेशा इससे इनकार...
सुष्मिता सेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने ब्रेकअप के बारे में बताया। वह रोहमन शॉल से अलग हो गई हैं। इससे पहले कई बार उनके ब्रेकअप की खबरें आईं लेकिन दोनों ने हमेशा इससे इनकार किया। उनका यह रिश्ता क्यों टूटा इसकी वजह पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सुष्मिता ने इस पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है। हालांकि उनका लेटेस्ट पोस्ट काफी कुछ बयां करता है। अब अभिनेत्री ने अपनी एक तस्वीर के साथ एक नोट साझा किया है। उन्होंने कहा कि खुश रहने के लिए जोखिम लें और इसके लिए हिम्मत चाहिए होती है। सुष्मिता के फैन्स उन्हें लाखों लोगों की प्रेरणा बता रहे हैं।
पोस्ट में क्या लिखा
सुष्मिता ने एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। वह कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखती हैं, ‘जीवित रहने के लिए जोखिम लें। खुश रहने के लिए जोखिम उठाना। इसके लिए हिम्मत चाहिए।‘ आगे वह लिखती हैं, ‘आप लोगों में हिम्मत है, यकीन मानिए, हम सब करते हैं।‘
सुष्मिता के इस पोस्ट पर प्रशंसकों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा, ‘आंखों पे रिंग बिल्कुल शेरनी की आंखें।‘ एक फैन ने कहा, ‘आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं, लव यू।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘प्रेरित करने वाला कैप्शन।‘ एक फैन लिखते हैं, ‘मुझे ये लाइन पसंद आईं।‘
पहले किया था ये पोस्ट
ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन ने रोहमन के साथ की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह रोहमन के कंधे पर सिर रखे हुए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हम ने दोस्ती से शुरुआत की थी और हम दोस्त ही रहेंगे। ये रिश्ता पहले ही खत्म हो गया था, लेकिन प्यार हमेशा रहेगा।' अपने पोस्ट में सुष्मिता ने दिल के इमोजी के साथ ही कई हैशटैग्स भी इस्तेमाल किए हैं और आखिर में लिखा है- 'मैं तुम सभी से बहुत प्यार करती हूं।'