सुशांत केस में बयान देने के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, एक्टर की बहन ने कहा- 'सावधान हो जाइए...'
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है। आज इस मामले में रिया चक्रवर्ती मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर अपना बयान देने के लिए पहुंची हैं। इस बीच सुशांत की...

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है। आज इस मामले में रिया चक्रवर्ती मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर अपना बयान देने के लिए पहुंची हैं। इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान की फोटो पोस्ट की है। फोटो के ऊपर लिखा है, किसी ने कहा है कि जिससे आप पंगे ले रहे हैं उन्हें लेकर सावधान रहिए, क्योंकि आप नहीं जानते हैं कि उन्हें इस आध्यात्मिक दुनिया में कौन प्रोटेक्ट कर रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, हर हर महादेव।
बता दें कि सुशांत केस में मुंबई स्थित ईडी ऑफिस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से अभी पूछताछ जारी है जबकि रिया के भाई शोविक को करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद जाने दिया गया है। यहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है और कथित लेन-देन को खंगाल रही है
हालांकि, इससे पहले चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना करने से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक की मोहलत की मांगी थी। उनके वकील सतीष मानेशिंदे ने कहा था कि सुशांत केस में रिया ने अनुरोध किया है कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने उनके बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक के लिए टाल दी जाए।
रोहित शेट्टी ने एक बार फिर दिखाई अपनी दरियादिली, 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए मिली फीस से करेंगे सिने कर्मियों की मदद
दरअसल, सुशांत केस के सिलसिले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 अगस्त पूछताछ के लिए मुंबई में पेश होने का नोटिस भेजा था। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में आर्थिक पहलू से जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रिया की संपत्ति को खंगाल रही है। वहीं, ED ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी आज पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने सुशांत के साथ रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी कल यानी 8 अगस्त को बुलाया है।