Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sushant Singh Rajput sister Meetu Singh said gulshan what you did after seeing her brother dead body

सुशांत सिंह राजपूत का शव देखकर बहन मीतू ने चिल्लाकर कहा था- गुलशन तूने क्या किया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 2 महीने बाद इस केस को सीबीआई के हवाले कर दिया गया है। टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब सुशांत के हाउसकीपर नीरज सिंह का बयान सामने आया है, जो...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 23 Aug 2020 12:40 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 2 महीने बाद इस केस को सीबीआई के हवाले कर दिया गया है। टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब सुशांत के हाउसकीपर नीरज सिंह का बयान सामने आया है, जो उन्होंने पुलिस के सामने दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि एक्टर के निधन वाले दिन यानी 14 जून को उनके घर पर क्या-क्या हुआ था। नीरज ने यह भी बताया कि सुशांत की डेड बॉडी को देखकर एक्टर की बहन मीतू सिंह का क्या रिएक्शन था।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हाउसकीपर नीरज ने बताया कि 14 जून को सुशांत के रूम का लॉक खोलने के लिए चाबी बनाने वाले दो लोग लगभग डेढ़ बजे आए थे। चाबी बनाने में हो रही देरी को देखते हुए सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि दरवाजे का लॉक को तोड़ दो। इस काम के बाद दोनों को मेहनताना के तौर पर दीपेश ने 2 हजार रुपये दिए और वे चले गए।

'फिल्म छिछोरे का क्रेडिट न मिलने से परेशान थे', सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बोले चेतन भगत

''जब दीपेश ने दरवाजा खोला तो कमरे में अधेरा था और एयर कंडीशनर भी ऑन था। इसके बाद दीपेश ने लाइट ऑन की तो सिद्धार्थ अंदर गए और दोनों एक के बाद एक तुरंत बाहर आ गए। सुशांत का शव पंखे से हरे रंग के फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद सिद्धार्थ ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को कॉल किया और उन्हें सुशांत के निधन के बारे में बताया। इसके बाद सिद्धार्थ ने उन्हें चाकू लाने के लिए कहा और कपड़े को काटा। नीरज का कहना है कि शव के पैर बेड से बाहर थे जबकि पूरा शरीर बेड पर पड़ा था।''

इस दौरान जब मीतू कमरे के अंदार घुसी तो चिल्लाने लगीं और कहा, 'गुलशन तूने ये क्या किया।' हाउसकीपर ने बताया कि मीतू ने उनसे सुशांत के शव को बेड पर ठीक से रखने के लिए कहा था। आगे नीरज ने बताया कि उसने ही सुशांत के गले से हरे रंग के कपड़े को हटाया था और सुशांत के सीने पर पम्पिंग की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें