सुशांत सिंह राजपूत केस में एक नया ऐंगल सामने आया है। दरअसल, सुशांत के कमरे की चाबी बनाने वाले से सीबीआई ने पूछताछ की है। इन्होंने ही 14 जून की सुबह सुशांत के कमरे की चाबी बनाई थी, जब सिद्धार्थ पिठानी ने उन्हें कॉल किया था। हाल ही में सुशांत के वकील से जब कमरे की चाबी के खोने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस समय इस बारे में कोई बात नहीं कर सकता और न ही कोई कॉमेंट कर सकता हूं।
वकील विकास सिंह कहते हैं कि इंवेस्टिगेशन में कई चीजें सामने आई हैं। अगर सुशांत के कमरे की चाबी खो गई है, यह बात सामने आई है तो यह काफी सीरियस मैटर है। क्योंकि, जिस कमरे में सुशांत का निधन हुआ उसमें पता नहीं पीछे से कितने लोग गए होंगे। उन्होंने सबूत मिटाने की शायद कोशिश भी की होगी। बाद में रूम को दोबारा लॉक कर दिया होगा।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की थेरेपिस्ट सुसैन वॉकर सीबीआई पूछताछ के लिए डीआरडीओ ऑफिस पहुंचीं। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस पेचीदा होता जा रहा है। हर रोज इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में श्रुति मोदी के वकील का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि श्रुति मोदी, सुशांत के यहां से 10 दिन बाद ही जॉब छोड़ना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें सुशांत द्वारा लिए जाने वाले ड्रग्स के बारे में पता चल गया था।