सुशांत सिंह राजपूत केसः रिश्तेदार का बयान, रिया चक्रवर्ती ने अगर कुछ नहीं किया तो वह गायब क्यों थीं?
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने जबसे एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, तभी से सभी की नजरें एक्ट्रेस पर हैं। मुंबई से रिया चक्रवर्ती के इस बीच गायब होने...

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने जबसे एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, तभी से सभी की नजरें एक्ट्रेस पर हैं। मुंबई से रिया चक्रवर्ती के इस बीच गायब होने की भी खबर आई थी। बिहार पुलिस जब मुंबई में उनके घर पूछताछ के लिए गई तो वहां कोई भी नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने जब फोन पर रिया को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, तो इसमें भी उन्हें कामयाबी हासिल न हो सकी। इस सिलसिले में सुशांत के एक रिश्तेदार नीरज कुमार सिंह बबलू ने एएनआई से बातचीत की। उनका कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने अगर कुछ नहीं किया है तो वह भाग क्यों रही हैं। गायब क्यों हुई हैं। रिया को खुद को बेकसूर साबित करने के लिए सबूत खोजने चाहिए। हम केस में सिर्फ इंवेस्टिगेशन की डिमांड कर रहे हैं, जिससे कोई भी गुनहगार बच न सके।
दरअसल, सुशांत केस के सिलसिले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 अगस्त को पूछताछ के लिए मुंबई में पेश होने का नोटिस भेजा था। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में आर्थिक पहलू से जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रिया की संपत्ति को खंगाल रही है। वहीं, ED ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने सुशांत के साथ रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को कल यानी 8 अगस्त को बुलाया है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई स्थित ईडी ऑफिस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से अभी पूछताछ जारी है जबकि रिया के भाई शोविक को करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद जाने दिया गया है। यहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है और कथित लेन-देन को खंगाल रही है। हालांकि, इससे पहले चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय के सवालों की बौछार का सामना करने से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक की मोहलत की मांगी थी। उनके वकील सतीष मानेशिंदे ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने अनुरोध किया है कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने उनके बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक के लिए टाल दी जाए।