अलविदा सुशांत सिंह राजपूत: पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, विले पार्ले में किया गया अंतिम संस्कार
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा...

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। बता दें कि सुशांत ने रविवार दोपहर को अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह बात सामने आई है कि वह डिप्रेशन के शिकार थे और उनकी बहन के मुताबिक पिछले कुछ समय से नियमित तौर पर अपनी दवाइयां नहीं ले रहे थे।
सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है।
(वीडियो क्रेडिट: मानव मंगलानी)
(फोटो क्रेडिट: मानव मंगलानी)
(फोटो: मानव मंगलानी)
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर साधा निशाना
आखिरी बार केयरटेकर से कहा था पापा का ध्यान रखना
सुशांत के पिता पटना वाले घर में रहते थे। उनके साथ वहां उनकी केयरटेकर लक्ष्मी देवी रहती हैं। लक्ष्मी ने बताया कि सुशांत ने जब उन्हें आखिरी बार फोन किया था तो उन्होंने कहा था, प्लीज मेरे पापा को कोरोना वायरस से बचाना।
पिता को लेकर थी यह आखिरी ख्वाहिश
लक्ष्मी ने बताया, 'सुशांत ने कुछ दिन पहले कहा था इस बार वह पटना आएंगे तो अपने पापा को किसी पहाड़ में घूमने ले जाएंगे। लेकिन वह तो आए नहीं, लेकिन यह मनहूस खबर आ गई'।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी। सुशांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दिशा को लेकर लिखा था, 'ये बहुत दुखद खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी सांत्वना। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।