सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है। सुशांत मामले पर शेखर सुमन भी काफी एक्टिव हैं और वह भी बार-बार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब शेखर ने इस मामले पर ट्वीट कर सबूत गायब होने की चिंता जाहिर की है।
शेखर ने ट्वीट किया, मुझे लगता है कि जब तक केस सीबीआई को दिया जाएगा तब तक सभी सबूत या तो साफ कर दिए जाएंगे या उनके साथ छेड़छाड़ कर दी जाएगी, जिसके बाद सीबीआई के पास जांच करने के लिए कुछ नहीं होगा।
I think by the time they hand over the case to the CBI,if at all they do,like it happens in the movies or crime novels,all the evidences will be either tampered with,removed or cleaned up and CBI will have nothing to look into.Sad!#justiceforsushanthforum
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 19, 2020
शेखर ने एक और ट्वीट किया, डिबेट्स, इंटरव्यूज, ट्वीट्स सब करके देख लिया, लेकिन आप लोग इतने पत्थर दिल हैं कि आप पब्लिक की भावनाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं।
Debates,discussions, interviews, tweets, letters, petition, rallies ev thing possible has been done.But you guys seem to be d most heard-hearted,heartless ppl in the world to ignore ev thing and ignore public sentiments.Wat a shame.#justiceforSushantforum
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 20, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं और मुंबई पुलिस मामले को संभालने में सक्षम है।
जब सुशांत सिंह राजपूत ने शो के बीच अंकिता लोखंडे को पहना दिया था मंगलसूत्र
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस अभिनेता की मौत के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और कई लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मामले को सीबीआई को देने की कोई आवश्यकता नहीं। हमारे पुलिस अधिकारी मामले की सही दिशा में जांच करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बिजनेस में दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।