Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sushant Singh Rajput Case Producer Sanoj Mishra accuses Late Actor doppelganger Sachin Tiwari of cheating

आखिर क्यों प्रोड्यूसर ने सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, जानिए पूरा मामला

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दो फिल्मों का ऐलान किया गया था। लेकिन अब यह दोनों फिल्में विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। पहली फिल्म प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा की है। इस फिल्म का टाइटल...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Aug 2020 06:18 PM
हमें फॉलो करें

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दो फिल्मों का ऐलान किया गया था। लेकिन अब यह दोनों फिल्में विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। पहली फिल्म प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा की है। इस फिल्म का टाइटल 'सुशांत' था। इस फिल्म में लीड रोल में टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी के होने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि सचिन तिवारी 'सुशांत' फिल्म से किनारा करते हुए उसी विषय पर बन रही फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' से जुड़ गए हैं। इस पूरे मामले में टिकटॉक स्टार का कहना है कि उन्होंने सनोज के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया था।

सनोज ने द एशियन एज से बातचीत में कहा, 'सचिन को कहानी और उसका चरित्र बताया गया था। हमने जुलाई में उसके साथ वर्कशॉप भी की थीं। लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने वर्कशॉप में भाग लेना और हमारी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। उन्होंने पहली बार हमारे साथ फिल्म साइन की और हमने उन्हें एडवांस भी दिया। हमने प्री-प्रोडक्शन पर लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए। वह किसी अन्य फिल्म में काम कर और हमारी फिल्म को रिलीज से रोकने के साथ हमारे साथ किए समझौते का उल्लंघन कर मुंबई कोर्ट में याचिका दायर करने पर हमें मजबूर कर रहे हैं।'

A post shared by Sachin Tiwari (@officialtiwarisachin) on


वहीं 'सुसाइड या मर्डर' फिल्म के प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि उन्होंने सचिन के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है सनोज के साथ नहीं। विजय ने यह भी दावा किया कि सनोज ने सचिन को जो कागजात दिए थे, वह गलत थे और उन्होंने फिल्म के नाम या सचिन को भुगतान की गई रकम का कहीं जिक्र नहीं किया था। उन्होंने कहा, 'सचिन एक मासूम बच्चा है जो शहर को अच्छी तरह से नहीं जानता है। यह आदमी (सनोज), मैं उससे कभी नहीं मिला। उसने इस बच्चे को धोखा दिया।'

सचिन ने यह भी कहा, 'मैं 3-4 दिनों तक उनके साथ रहा। मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं कैद में हूं। मुझे पूरे दिन में सिर्फ खिचड़ी मिलती थी। एक ही तरह का खाना मिलता था और कुछ स्नैक्स मिलते थे। जिसके मैं पैसे देता था। वह मुझे ठीक से खान नहीं दे सकते थे, वह फिल्म कैसे बनाते? मैं अपनी जिंदगी के लिए भागा। मैं सचमुच फ्लैट से अपनी बहन के पास (मुंबई) भाग गया। मुझे कोई पैसे नहीं दिए गए। यदि वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भुगतान किया है, तो कृपया उन्हें साबित करने के लिए कहें।'

 

इससे पहले, सनोज ने दावा किया था कि यह सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक नहीं बल्कि मुंबई में संघर्ष करने वालों की कहानी है। उन्होंने कहा था, 'यह फिल्म उन सभी की कहानी होगी जो उत्पीड़न के कारण बॉलीवुड में कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हैं। यह फिल्म रोड प्रोडक्शन और सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जाएगी और इसकी शूटिंग मुंबई और बिहार में की जाएगी।'

आपको बता दें कि सनोज इससे पहले 'गांधीगीरी', 'राम की जन्मभूमि', 'लफंगे नवाब' और 'श्रीनगर' जैसी फिल्में बना चुके हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें