Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sushant Singh Rajput Case Mahesh Bhatt ally Facebook Post screenshot to Rhea Chakraborty Went viral

महेश भट्ट की सहयोगी ने रिया चक्रवर्ती को लेकर लिखा था फेसबुक पोस्ट, जानें अब क्यों वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट

 फिल्म निर्माता महेश भट्ट की दोस्त (सहयोगी) सुह्रिता दास की फेसबुक पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आखिर अब आप सोच रहे होंगे कि यह पोस्ट वायरल क्यों हो रही है? ऐसा इसलिए है...

महेश भट्ट की सहयोगी ने रिया चक्रवर्ती को लेकर लिखा था फेसबुक पोस्ट, जानें अब क्यों वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट
Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 20 Aug 2020 09:36 AM
हमें फॉलो करें

 फिल्म निर्माता महेश भट्ट की दोस्त (सहयोगी) सुह्रिता दास की फेसबुक पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आखिर अब आप सोच रहे होंगे कि यह पोस्ट वायरल क्यों हो रही है? ऐसा इसलिए है क्योंकि 14 जून 2020 को सुबह 11:08 बजे फेसबुक पोस्ट शेयर किया गया था। कहा जा रहा है कि यह पोस्ट आधिकारिक रूप से सुशांत की मौत की खबर सामने आने से पहले लिखा गया था। सुह्रिता दास की इस पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को संबोधित किया गया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि कैसे रिया ने उसे अवसाद में फिसलने से बचाने की पूरी कोशिश की थी।

पिंकविला के मुताबिक, पोस्ट के वायरल होते ही सुह्रिता दास ने अपनी इस फेसबुक को डिलीट कर लिया और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर ली है। इस फेसबुक पोस्ट में सुशांत की मौत के बारे में और दावा किया गया है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि आखिर कोई फेसबुक पर कैसे इस बात को लिख सकता है, जब सुशांत कमरे में बंद थे और किसी को पता नहीं था कि वह जिंदा हैं या मृत।

— @nepotismhood (@nepotismhood) August 16, 2020

फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है- 'डियर रिया, जब दुनिया सुशांत सिंह राजपूत के लिए दुख जाहिर कर रही होगी और संवेदना व्यक्त करेगी, मैं आपके लिए दृढ़ और मजबूत हूं। एक साथ रखने और जाने की कोशिश में आपके असंभव प्रयासों के मूक दर्शक बने रहे। एक मां और इस देश के नागरिक के रूप में यह मेरा नैतिक कर्तव्य है कि बार कहूं कि क्लीनिकल डिप्रेशन एक तबाही है जिसका मेडिकल साइंस के पास है कोई हल या जवाब नहीं। हर बार जब आप भट्ट साहब से सलाह लेने के लिए कार्यालय आती थीं या उनसे फोन पर बात करते थे, मैंने आपकी यात्रा और आपके संघर्ष को देखा है। सर ने देखा है इसलिए उन्होंने अपने मास्टर यूजी की बात को साझा किया, जो उन्होंने परवीन बॉबी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा था कि दूर चले जाओ या ये आपको साथ नीचे ले जाएंगे।'
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें