फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSunny Deol shared Dharmendra photo and said Love you papa Esha Deol comment

सनी देओल ने धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर कहा- लव यू पापा, सौतेली बहन ईशा देओल ने क्या किया कमेंट?

सनी देओल पिछले दिनों धर्मेंद्र को लेकर अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। अब उन्होंने वहां से तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे हैं। खास बात है कि इस पोस्ट पर ईशा देओल ने कमेंट किया है।

सनी देओल ने धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर कहा- लव यू पापा, सौतेली बहन ईशा देओल ने क्या किया कमेंट?
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSun, 17 Sep 2023 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस बीच हाल ही में खबर आई थी कि सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर अमेरिका गए हैं। वे वहां छुट्टियां बिता रहे हैं। सनी देओल अपनी निजी जिंदगी को बहुत प्राइवेट रखते हैं। सोशल मीडिया पर उनके परिवार के साथ की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। इस बार सनी देओल ने धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके बीच की बॉन्डिंग दिख रही है।

ईशा के कमेंट पर सभी का ध्यान
पिता और बेटे की यह जोड़ी कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्करा रही है। सनी ने कैप्शन में लिखा, 'लव यू पापा।' साथ ही रेड हार्ट का इमोजी बनाया। पोस्ट में वैसे तो कमेंट्स की झड़ी लग गई लेकिन उनकी सौतेली बहन ईशा देओल के कमेंट पर सभी का ध्यान गया। ईशा ने ब्लैक हार्ट और नजर से बचने के लिए एविल आई का इमोजी शेयर किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी अपने माता-पिता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर को लेकर अजिता और विजेता देओल से मिलवाने के लिए अमेरिका ले गए हैं।

 

सनी की जमकर की थी तारीफ
'गदर 2' की सफलता के बाद ईशा ने सनी को 'कूलेस्ट' भाई बताया था। उन्होंने परिवार के सदस्यों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का भी आयाजन कराया था। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा था, 'मैं फिल्म देखने का इंतजार कर रही थी। मैं जानती थी कि भैया इसकी शूटिंग कर रहे थे और यह उनके लिए बहुत मायने रखता था। और जब यह इतना अच्छा कर रही है तो हम सभी उनके लिए उतने ही खुश हैं। वह यह डिजर्व करते हैं। गदर 2 जैसी फिल्म में उन्होंने जो किया वह केवल सनी देओल ही कर सकते हैं।'

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े