फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSunny Deol Next Movie Lahor 1947 Announce by Aamir Khan Direction Rajkumar Santoshi Entertainment News India

'लाहौर 1947' होगा सनी देओल की अगली फिल्म का नाम, राजकुमार संतोषी और आमिर खान से मिलाया हाथ

Sunny Deol Next Movie: सनी देओल और आमिर खान 90 के दशक में कॉम्पटिटर रह चुके हैं। साल 1990 में दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं। सनी देओल की 'घायल' और आमिर खान की 'दिल' एक ही दिन रिलीज हुई थी।

'लाहौर 1947' होगा सनी देओल की अगली फिल्म का नाम, राजकुमार संतोषी और आमिर खान से मिलाया हाथ
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने फाइनली अपने अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म ऐलान कर दिया है। कयासों को सही साबित करते हुए आमिर खान ने ऐलान किया है कि उनकी अगली फिल्म में सनी देओल लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम 'लाहौर, 1947' होगा। एकेपी मूवीज की यह 17वीं फिल्म होगी।

कई हिट दे चुकी है सनी-संतोषी की जोड़ी
राजकुमार संतोषी और सनी देओल इससे पहले 'घायल', 'दामिनी', और 'घातक' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके हैं। इस जोड़ी के रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी एक और धांसू हिट देने को तैयार हैं। मालूम हो कि सनी देओल ने 'गदर-2' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म हाल ही में दी है जिसने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।

बॉक्स ऑफिस पर कई बार हो चुकी है टक्कर
मालूम हो कि सनी देओल और आमिर खान 90 के दशक में कॉम्पटिटर रह चुके हैं। साल 1990 में दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं। सनी देओल की 'घायल' और आमिर खान की 'दिल' एक ही दिन रिलीज हुई थी। इसके बाद 1996 में 'राजा हिंदुस्तानी' और 'घातक' का क्लैश हुआ था। फिर 2001 में 'गदर' और 'लगान' एक ही दिन रिलीज हुई थीं। अब पहली बार दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया है।

क्या होगी फिल्म 'लाहौर 1947' की कहानी
बात करें फिल्म 'लाहौर 1947' की कहानी की तो फिर एक बार आमिर खान पाकिस्तान जाएंगे और फिल्म की कहानी एक मशहूर प्ले 'जिस लाहौर नहीं देख्या ओ जमाई नहीं' पर आधारित होगी। 1980 में लिखी गई इस किताब की कहानी 1947 में भारत-पाक बंटवारे पर आधारित होगी। किताब की कहानी लखनऊ के एक मुस्लिम परिवार के बारे में होगी जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान चला जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें