गदर 2 की सक्सेस पार्टी:सलमान ही नहीं सारा संग भी दिखे कार्तिक, अनन्या से शाहरुख-आमिर तक आए नजर
सनी देओल की गदर 2 सक्सेस पार्टी में गौरी खान संग शाहरुख खान, अजय देवगन, काजोल, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, कृति सेनन, आमिर खान आदि शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर इस वक्त गदर 2 की सक्सेस पार्टी के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। 500 करोड़ क्लब के बेहद नजदीक पहुंची गदर 2 की सक्सेस पार्टी से शाहरुख खान और सनी देओल ही नहीं बल्कि कई अन्य सेलेब्स के फोटोज वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। सक्सेस बैश में कार्तिक आर्यन जहां सलमान खान के साथ दिखे तो वहीं सारा अली खान और कृति सेनन संग भी वो नजर आए। इस खास मौके पर अजय देवगन- काजोल से लेकर पूरा देओल परिवार नजर आया।
सलमान ही नहीं कृति-सारा संग भी दिखे कार्तिक
गदर 2 की सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन भी नजर आए। कार्तिक ने हमेशा की तरह अपनी दिलकश मुस्कान के साथ पैप्स को पोज दिए। वहीं जब रेड कार्पेट पर सलमान खान आए तो वो भी उनसे मिले और दोनों ने साथ में पोज दिए। यही नहीं कार्तिक आर्यन इस खास मौके पर कृति सेनन और सारा अली खान के साथ भी नजर आए। कार्तिक के ये फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैन्स इन पर प्यार लुटा रहे हैं।
अन्य सेलेब्स ने भी की शिरकत
बता दें कि गदर 2 की सक्सेस पार्टी में करीबन पूरा बॉलीवुड एक साथ नजर आया। इस खास मौके पर पत्नी गौरी खान संग शाहरुख खान, अजय देवगन, काजोल, शिल्पा शेट्टी, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, सलमान खान, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, कृति सेनन, आमिर खान, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, देओल परिवार (सनी देओल से लेकर धर्मेंद्र और बॉबी देओल तक, उनका परिवार और बच्चे भी) और अनुपम खेर आदि भी शामिल हुए।
