Gadar 2 Box Office: सिंगल स्क्रीन्स में अब भी जमे हैं सनी देओल, देखें पठान से कितनी दूर
Gadar 2 Total Box Office Collection: थिएटर्स से जाते-जाते गदर 2 पठान का सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी। भले ही बाद में यह रिकॉर्ड जवान के नाम हो जाए। सनी देओल के फैन्स खुश हैं।

सनी देओल की फिल्म गदर 2 थिएटर्स में आखिरी पड़ाव पर है। छठवें सप्ताह इसका इसका टोटल कलेक्शन काफी गिर गया है। यह ड्रॉप खासतौर पर मल्टीप्लेक्सेस में दिख रहा है। वहीं फिल्म सिंगल स्क्रीन्स पर अभी भी कमाई कर रही है। मूवी अब पठान के हिंदी कलेक्शन से कुछ ही दूर है। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार तक गदर 2 हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। यहां जानें गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना पैसा जुटाया।
पठान के एकदम करीब पहुंची गदर 2
फिल्म बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने गदर का अब तक का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है। साथ में लिखा है कि मास पॉकेट्स/सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म देखने अभी भी दर्शकों की भीड़ पहुंच रही है।
गदर 2 टोटल कमाई
पहला सप्ताह: ₹ 284.63 करोड़
दूसरा सप्ताह: ₹ 134.47 करोड़
तीसरा सप्ताह: ₹ 63.35 करोड़
चौथा सप्ताह: ₹ 27.55 करोड़
पांचवा सप्ताह: ₹ 7.28 करोड़
छठवां सप्ताह: ₹ 4.72 करोड़
कुल कमाई: ₹ 522 करोड़
#India biz. नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
ओटीटी पर आने वाली है गदर 2
बता दें कि पठान का टोटल हिंदी कलेक्शन 524.53 रुपये है। यह अभी तक हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप पर है। गदर 2 के ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आने की रिपोर्ट्स भी आ चुकी हैं। इस लिहाज से माना जा रहा है कि यह थिएटर्स से कुछ ही दिन में उतरने वाली है। ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म Zee5 पर 6 अक्टूबर से दिखाई जाएगी। मूवी सिनेमाघरों में करीब 2 महीने तक चल चुकी है।
