Sunny Deol Gadar 2 day 48 and Shahrukh Khan Jawan day 21 will break pathaan record soon 'गदर 2' को 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब बस चाहिए 23 लाख रुपये, 'जवान' भी पहुंची Pathaan के बेहद करीब, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Deol Gadar 2 day 48 and Shahrukh Khan Jawan day 21 will break pathaan record soon

'गदर 2' को 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब बस चाहिए 23 लाख रुपये, 'जवान' भी पहुंची Pathaan के बेहद करीब

Gadar 2 vs Pathaan vs Jawan: 'गदर 2' अब बस 'पठान' से मात्र 23 लाख रुपये दूर है। एक या दो दिन में सनी देओल की फिल्म शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 11:39 PM
share Share
Follow Us on
'गदर 2' को 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब बस चाहिए 23 लाख रुपये, 'जवान' भी पहुंची Pathaan के बेहद करीब

बॉक्स ऑफिस पर 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' के बीच प्रतियोगिता चल रही है। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में 'पठान' ने सबसे ज्यादा कमाई की है। हालांकि, सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' और शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गई हैं। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो एक या फिर दो दिनों में दोनों फिल्में 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। यदि ऐसा होता है तो फिर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' पहली और 'गदर 2' दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। पढ़िए हमारी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

गदर 2 का कुल कलेक्शन
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म को रिलीज हुए 48 दिन हो गए हैं। फिल्म ने 48वें दिन 30 लाख रुपये की कमाई की है। स्पष्ट कर दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं। सुबह तक इन आंकड़ो में बदलाव हो सकता है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की टोटल कमाई 524.30 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। 'गदर 2' सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी इसलिए 'पठान' का भी हिंदी कलेक्शन देखा जाएगा। बता दें, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने हिंदी भाषा में 524.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यानी अब 'गदर 2' (524.30 करोड़ रुपये) 'पठान' (524.53 करोड़ रुपये) से मात्र 23 लाख रुपये की दूरी पर है।

कुछ ऐसा है 'जवान' का हाल
'जवान' की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ने 21वें दिन 5.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन (सभी भाषाओं में) 576.23 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जवान' के हिंदी वर्जन ने 21 दिनों में कुल 519.89 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी 'जवान' (519.89 करोड़ रुपये) अब 'पठान' (524.53 करोड़ रुपये) से 4.64 करोड़ रुपये की दूरी पर है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।