फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSunny Deol Gadar 2 Box Office Collection Day 47

Gadar 2 Box office Day 47: शाहरुख खान की जवान के सामने टिकी है गदर 2, जानें 47वें दिन का कलेक्शन

Gadar 2 Box office: सनी देओल की गदर 2 भले ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हो गई है, लेकिन रुकी नहीं है। फिल्म 47वें दिन भी कमाई कर रही है। फिल्म अब करोड़ में नहीं लेकिन लाखों में कलेक्शन कर रही है।

Gadar 2 Box office Day 47: शाहरुख खान की जवान के सामने टिकी है गदर 2, जानें 47वें दिन का कलेक्शन
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईWed, 27 Sep 2023 07:27 AM
ऐप पर पढ़ें

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 280 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी। वहीं फिल्म की एंट्री 500 करोड़ क्लब में हो चुकी है। शाहरुख खान की जवान के बाद लग रहा था कि फिल्म की कमाई थम जाएगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। गदर 2 की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन रुकी नहीं है। गदर 2, 47वें दिन भी कमाई कर रही है। इस रिपोर्ट में जानें फिल्म का कलेक्शन...

गदर 2 का 47वें दिन का कलेक्शन
सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया है। फिल्म ने 46 दिनों में कुल 523.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 47वें दिन 31 लाख रुपये की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 524.1 करोड़ रुपये हो गया है। 

कैसा रही गदर 2 की कलेक्शन रफ्तार
बात गदर 2 के कलेक्शन स्पीड की करें तो फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 51.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं पहले हफ्ते तक फिल्म का कलेक्शन 284.63 करोड़ रुपये हो गया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 134.47 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 27.55 करोड़ रुपये, पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई 523.80 करोड़ रुपये हो गई है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें