Hindi NewsEntertainment NewsSukhwinder Singh Song Sukhwinder Singh sing song for loved ones in 101 rupees

अपनों के लिए 101 रुपये में गाते हैं सुखविंदर सिंह

उनका स्फूर्तिदायक एंथम ‘जय हो’ हो या फिर आज तक शाहरुख खान का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना ‘छैयां छैयां’, गायक सुखविंदर सिंह की आवाज युवा वर्ग के बीच खूब गूंजती है।...

अपनों के लिए 101 रुपये में गाते हैं सुखविंदर सिंह
Khushboo Vishnoi vishnoi ऋषभ सूरी, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2019 01:09 PM
हमें फॉलो करें

उनका स्फूर्तिदायक एंथम ‘जय हो’ हो या फिर आज तक शाहरुख खान का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना ‘छैयां छैयां’, गायक सुखविंदर सिंह की आवाज युवा वर्ग के बीच खूब गूंजती है। किसी को भी लगेगा कि अपने करियर में एक से बढ़ कर एक गानों को गाने वाले गायक बड़ी रकम लेते होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

बकौल सुखविंदर, ‘मैंने कुछ समय पहले रिलीज हुई  फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में ‘छम्मो’ गाया था। उसके अलावा, मेरे पास  आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ है। विनीत सिंह अभिनीत ‘आधार’ फिल्म के लिए भी मैंने एक गाना गाया है। फिल्म के निर्माताओं को पता चला कि मैं बाहर हूं, तो उन्होंने मुझसे संपर्क किया और बताया कि हमारे पास सीमित बजट है, शाहरुख खान की फिल्मों की तरह बजट नहीं है। हमारी टीम ने कहा कि हमें आपका इंतजार करना चाहिए। जब मैंने उनके लिए गाना रिकॉर्ड किया, तब उन्होंने मुझे एक चेक थमाया। शायद किसी ने उन्हें बताया होगा कि मैं कितने पैसे लेता हूं और कुछ दूसरी बातें भी कही होंगी। फिर मैंने उन्हें समझाया कि मेरा कुछ तय पारिश्रमिक जरूर है, लेकिन जब कोई प्यार से कहता है, तो मैं 101 रुपये से एक रुपया ज्यादा नहीं लेता।’

विशेष मामलों में अपने पारिश्रमिक को समायोजित करने के अलावा, 48 वर्षीय गायक क्या अपने गाने के बोल को लेकर भी सावधान रहते हैं? सुखविंदर बताते हैं कि वह ऐसी किसी चीज को बढ़ावा नहीं देते, जो समाज के लिए फायदेमंद नहीं है, जैसे शराब और ड्रग्स। वह कहते हैं, ‘यदि आप शराब का हद से ज्यादा सेवन करते हैं, तो यह आपके शरीर और जीवन को नष्ट कर देता है। शराब की आधिकारिक दुकानें हैं। लेकिन ड्रग्स की सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त दुकानें नहीं हैं। जो लोग अपने गीत के माध्यम से ड्रग्स बेचते हैं, उनका क्या कहना? यह बुरी बात है। ड्रग्स एक अपराध है। जो लोग इसे लेकर गाने गाते हैं, वह भी अपराध कर रहे हैं।’

फिर उनका, उन गायकों या उन रैपर के बारे में क्या कहना है, जो कहते हैं कि वह वही शामिल करते हैं, जिनकी बात युवा करता है? वह कहते हैं, ‘थोड़ा जरूरत से ज्यादा भी करते हैं। जैसे मंदिर में मिलने वाला प्रसाद। यदि आप यह बहुत अधिक खाते हैं तो आपका पेट खराब हो जाएगा। वह दवा जो आपके सिर दर्द को ठीक करती है, अगर आप उन गोलियों में से चार खा लेते हैं, तो आप मर जाएंगे! मैं किसी आर्टिस्ट को बदनाम नहीं करना चाहता। सिर्फ शराब और ड्रग्स नहीं, बीच में अश्लील गालियां भी आई थीं। ऐसे गीत निर्माता मुझसे संपर्क नहीं करते। मैंने कुछ लोगों को समझाया है कि तमाशा करने से टीआरपी मिलेगी, ऐसा नहीं है। इसे बदल डालो।’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें