Box Office: शिल्पा शेट्टी की सुखी ने कमाए सिर्फ 30 लाख, जानें कैसा है 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का हाल
बीते दिन विकी कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' रिलीज हुई। इन दोनों फिल्मों में से सुखी का हाल तो बेहद बुरा है, जबकि 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने भी कुछ खास कमाई नहीं की।

The Great Indian Family vs Sukhee: सिनेमाघरों में बीते दिन एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हुईं। लिस्ट में पहले नंबर पर विकी कौशल और मानुषी छिल्लर की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' है तो दूसरे नंबर पर शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' है। वैसे तो दोनों ही फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल दिख रहा है लेकिन इन दोनों में से विकी की फिल्म ने कम से कम करोड़ में ओपनिंग की है, जबकि सुखी तो लाखों में ही सिमट गई है।
पहले दिन कितनी हो सकती है 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की कमाई
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के ट्रेलर और गानों को तो दर्शकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला। लेकिन फिल्म की ओपनिंग काफी सुस्त हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स हैं, लेकिन आधिकारिक आंकड़े भी इसके आस पास ही होंगे।
फीकी साबित होगी 'सुखी'
एक ओर जहां विकी कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने 1.40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है तो दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी का हाल बेहाल दिख रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 30 लाख की कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है।
