फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSujoy Ghosh master of suspense thriller Jaane Jaan Kahaani and others surprised at the end

सस्पेंस थ्रिलर के मास्टर सुजॉय घोष, इन फिल्मों की कहानी आखिर में ऐसे घूमी दर्शक भी रह गए हैरान

सुजॉय घोष इस वक्त जाने जां को मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। इस सस्पेंस थ्रिलर में करीना कपूर और जयदीप अहलावत ने कमाल का अभिनय किया है। सुजॉय घोष की ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।

सस्पेंस थ्रिलर के मास्टर सुजॉय घोष, इन फिल्मों की कहानी आखिर में ऐसे घूमी दर्शक भी रह गए हैरान
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 22 Sep 2023 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सुजॉय घोष की फिल्म 'जाने जां' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में जयदीप अहलावत, करीना कपूर और विजय वर्मा लीड रोल में हैं। यह करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म भी है। फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सुजॉय घोष सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के सरताज माने जाते हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं। उनकी फिल्मों की खासियत होती है कि दर्शक पहले सीन से लेकर आखिर तक सांसें बांध कर देखने पर मजबूर हो जाता है। तो आज इस रिपोर्ट में उनकी ऐसी कुछ सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताते हैं। अगर आपने ये फिल्में अभी तक नहीं देखीं तो ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं जिन्हें देख सकते हैं।

कहानी
सुजॉय घोष जिस फिल्म से लाइमलाइट में आए वह 'कहानी' थी। 2012 में आई इस फिल्म का एक-एक सीन इतना रोचक है कि आखिर तक अंदाजा लगाते रह जाना पड़ता है। फिल्म में विद्या बालन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। फिल्म को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। 'कहानी' के लिए सुजॉय घोष ने फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता।

कहानी 2
2016 में सुजॉय घोष ने 'कहानी 2' बनाई। इस फिल्म में भी विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'कहानी' की तरह यह उतनी सफल नहीं रही लेकिन यह भी बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में से एक है। 

बदला
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर 'बदला' स्पैनिश फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूसर किया और डायरेक्टर सुजॉय घोष थे। 'बदला' को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 4 नॉमिननेशन मिले थे।

बॉब बिस्वास
सुजॉय घोष ने फिल्म 'बॉब बिस्वास' की कहानी और स्क्रीनप्ले दोनों लिखी। इसे उनकी बेटी दीया अन्नपूर्णा घोष ने डायरेक्ट किया। 2021 में आई यह फिल्म जी5 पर रिलीज की गई। इसमें अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह ने लीड रोल किया। अभिषेक बच्चन को उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहना मिली।

तीन
नवाजुद्दीन और अमिताभ बच्चन की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म तीन को रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया। यह 2013 में आई साउथ कोरियन फिल्म 'मोंटाज' पर बनी है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक सुजॉय घोष थे। 

लस्ट स्टोरीज 2
'लस्ट स्टोरीज 2' इसी साल रिलीज हुई। फिल्म में 4 कहानियां 4 अलग-अलग डायरेक्टर्स ने बनाई। सुजॉय घोष ने जिस हिस्से को डायरेक्ट किया उसका नाम 'सेक्स विद एक्स' है। इसके कलाकारों में विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया  हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें