फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News EntertainmentSuhana Khan shared a stunning picture of herself in white dress

सुहाना खान ने व्हाइट कटआउट ड्रेस में शेयर किया लेटेस्ट फोटो, फैन्स हुए फिदा

सुहाना खान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वह समर लुक में दिख रही हैं। सुहाना खान ने व्हाइट कलर का बोल्ड आउटफिट पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

सुहाना खान ने व्हाइट कटआउट ड्रेस में शेयर किया लेटेस्ट फोटो, फैन्स हुए फिदा
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 21 Mar 2023 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना खान ऐसी स्टारकिड्स हैं जिनकी लोकप्रियता कई बड़े स्टार्स से भी ज्यादा है। एयरपोर्ट पर जब वह जाती हैं तो फैन्स उन्हें घेर लेते हैं। पपराजी के बीच उनका काफी क्रेज रहता है। सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनकी एक तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है। अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह समर लुक में हैं। सुहाना खान ने व्हाइट कलर का बोल्ड आउटफिट पहना है जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं।

कैसा लगा सुहाना का ये लुक
सुहाना खान ने शीयर बैकलेस व्हाइट ड्रेस पहना है। ड्रेस फ्रंट कटआउट और थाई-हाई स्लिट है। एसेसरीज के लिए उन्होंने सिर्फ ईयररिंग्स पहने हैं। उन्होंने न्यूड मेअकप किया है और मेसी बन बनाकर लुक को कम्पलीट किया है। तस्वीरों के साथ सुहाना ने कैप्शन में लिखा- हाय।

फैन्स ने लुटाया प्यार
सुहाना की फोटो पर अनन्या पांडे ने लिखा- हैलो। उनके अलावा करिश्मा कपूर, भावना पांडे, पूजा ददलानी, शनाया कपूर, महीप कपूर, अलाना पांडे, सहित अन्य सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया। सुहाना के एक फैन ने कहा, एंजेल हैं आप। एक ने कमेंट किया, इतनी खूबसूरत कैसे दिख सकती हो। कई लोगों ने उनके लुक को स्टनिंग और गॉर्जियस बताया।

ये है आने वाली फिल्म
सुहाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस साल जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में सुहाना के साथ खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करेंगे।