Sugandha Mishra Wedding: शादी के बंधन में बंधे सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले, देखें पहली तस्वीर
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले शादी के बंधन में बंध गए हैं। 26 अप्रैल को दोनों ने जालंधर के क्लब कबाना में परिवार की मौजूदगी में शादी की। सुगंधा की दोस्त और निर्माता प्रीति...

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले शादी के बंधन में बंध गए हैं। 26 अप्रैल को दोनों ने जालंधर के क्लब कबाना में परिवार की मौजूदगी में शादी की। सुगंधा की दोस्त और निर्माता प्रीति सिमोंस ने शादी की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है।

करीबी लोग ही रहे मौजूद
कोरोना काल की वजह से शादी में करीबी ही शामिल हुए। बीती शाम को संकेत बारात लेकर पहुंचे और फिर शादी रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई। सुगंधा के परिवार के सदस्यों ने पहले ही सोशल मीडिया पर बता दिया था कि कोरोना की वजह से समारोह सादगी से होगा।
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें
सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें वो हाथों में मेंहदी लगाए हुए हैं और वो उसे फ्लॉन्ट कर रही हैं।
इस दौरान सुगंधा ने हरे रंग का लहंगा पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी हुई है।
संकेत ने भी मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो कॉल के दौरान रिकॉर्डिंग है। सुगंधा और संकेत एक दूसरे को मेहंदी दिखा रहे हैं। संकेत ने कैप्शन में लिखा- ‘मेहंदी लगा के रखना’
सगाई की दी थी जानकारी
संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए सगाई की जानकारी दी थी। सुगंधा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘हमेशा एक साथ।‘ वहीं संकेत ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मुझे सुगंधा मिश्रा के रूप में मेरी सनशाइन मिली।‘
छिपा कर रखा था रिश्ता
पिछले काफी समय से सुगंधा और संकेत के अफेयर की खबरें आ रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में कुछ खुलकर नहीं बोला। चर्चा थी कि दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से इसे टालना पड़ा।
