Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़suceess of Hrithik Roshan film war and After battling with cancer filmaker Rakesh Roshan starts working on Krissh4

बेटे ऋतिक की सफलता को देख और कैंसर को हराने के बाद 'कृष 4' के लिए ये प्लान कर रहे हैं राकेश रोशन

बॉलीवुड में राकेश रोशन का नाम एक ऐसे फिल्मकार रूप में शुमार किया जाता है जो अपनी निर्मित फिल्मों से करीब चार दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है। लेकिन हाल ही में  राकेश रोशन के स्वास्थ से जुड़ी...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2019 02:08 PM
share Share

बॉलीवुड में राकेश रोशन का नाम एक ऐसे फिल्मकार रूप में शुमार किया जाता है जो अपनी निर्मित फिल्मों से करीब चार दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है। लेकिन हाल ही में  राकेश रोशन के स्वास्थ से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई थी, जिसे जानने के बाद उनकी जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे थे। कुछ महीने पहले ही ऋतिक रोशन ने खुलासा किया कि उनके पिता राकेश रोशन को गले का कैंसर हुआ है । लेकिन अब राकेश रोशन की सर्जरी हो चुकी है वह अब ठीक भी हो चुके हैं।

हाल ही में खबर सामने आई थी कि कैंसर का इलाज कराने के बाद फिल्म मेकर राकेश 'क्रिश' फ्रेंचाइजी पर काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अपनी मेडिकल स्थिति के कारण वह स्क्रिप्ट पर काम नहीं कर सकते थे और इसलिए उन्होंने 'क्रिश 4' की क्रिसमस 2020 रिलीज़ को स्थगित करने का फैसला किया। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है। खबरों की मानें तो अब राकेश रोशन स्वस्थ है और सक्रिय रूप से 'क्रिश 4' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

खुशखबरी! 'वॉर' की बंपर सफलता के बाद मेकर्स ने उठाया ये बड़ा कदम, फिर बन सकती हैं टाइगर-ऋतिक की जोड़ी!

हाल ही में फिल्म वॉर के प्रमोशन के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए ऋतिक रोशन ने अपने पिता की हालत और क्रिश-4 से जुड़ी कुछ बतों का खुलासा किया है। ऋतिक ने कहा कि उनके पिता राकेश बेहतर हो रहे थे।  अब वह  'क्रिश 4' की स्क्रिप्ट प्लान बनाना शुरु कर दिया है। खबरों की माने तो राकेशन फिल्म से जुड़े लोगों से 'क्रिश 4' की स्क्रिप्ट पर बड़ी टीम बनाने का प्लान किया है ताकि फिल्म की हर बारीकियों पर पैनी नजर रखी जा सके।  माना जा रहा है कि फिल्म कृष 4 की शूटिंग 2020 की शुरुआत में शुरू होनी है। इस फिल्म को डायरेक्टर संजय गुप्ता बनाएंगे, जिन्होंने इससे पहले ऋतिक की फिल्म काबिल (2017) को बनाया था। 

आपको बता दें कि कल बीती रात को ऋतिक की एक्शन फिल्म और यशराज बैनर की सबसे बड़ी फिल्म वॉर रिलीज हुई। रिलीज होते ही इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़कर 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनीं है। फिल्म ने पहले ही दिन 55 करोड़ की कमाई कर डाली है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें